दुनिया की सबसे महंगी कार जिसकी कीमत जानकर आप भी हैरानी में पड़ जाएंगे। इसमें केवल 2 लोग ही एक साथ बैठकर यात्रा कर सकते हैं। आखिर इस कार का मालिक हकौन है? आईए इसके बारे में जानते हैं। 

Most Expensive Car in The World: विश्वभर में एक से बढ़कर एक अमीर और बिजनेसमैन हैं जिनके पास महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है। कंपनियां इनके हिसाब से मार्केट में धांसू-धांसू कार लॉन्च कर रही हैं। इसी में कई ऐसी गाड़ियां होती हैं जिनको एक बार देखते ही दिल गदगद हो जाता है। आम आदमी के पास ऐसी महंगी और लग्जरी गाड़ियों को खरीदना बस की बात नहीं है। हालांकि, लोगों को यह जानने में दिलचस्पी जरूर होती है कि सबसे महंगी कार कौन सी है? यदि आप भी उन्हीं में आते हैं, तो चलिए हम आपको आपके सवालों का जवाब देते हैं।

विश्व ऑटोमोबाइल बाजार में अब तक करोड़ों की महंगी कारें लॉन्च की जा चुकी हैं। लेकिन, इन सभी में सबसे पहले नंबर पर रॉल्स रॉयस का नाम आता है। दुनिया की सबसे एक्सपेंसिव कार की सूची में Rollce Royce La Rose Noire Droptail है। इसके मालिक का नाम अभी ऑफिशियल नहीं है। एक बिलिनियर इस लग्जरी कार को खरीदा है, लेकिन उसका नाम नहीं है। कैलिफोर्निया के पेबल बीच पर एक निजी समारोह के दौरान इस कार को मालिक को सौंपा गया।

लग्जरी कार की कीमत जानकर हिल जाएगा दिमाग?

Rollce Royce La Rose Noire Droptail को अगस्त 2023 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। इस शानदार कार को करीब 30 मिलियन डॉलर के प्राइस टैग पर लाया गया था। भारतीय करेंसी के हिसाब से इसका प्राइस 256 करोड़ रुपए के बराबर होगा।

इस लग्जरी कार में दर्शाया गया है शानदार लुक

Rollce Royce की इस शानदार कार की खासियत देखें, तो अलग-अलग एंगल से देखने पर कार की बॉडी में रंगों का ट्रांजिशन दिखाई देता है। इस कार के बॉडी पेंट को करीब 150 टेस्ट करने के बाद फाइनल किया गया था। इसका जबरदस्त डिजाइन Black Baccara Rose की पंखुड़ियों को देखते हुए बनाया गया है। इस तरह की पंखुड़ी फ्रांस में होती है।

सिर्फ 2 लोग इस महंगी कार में कर सकते हैं सवारी

इस करोड़ों रुपए की कार में सिर्फ 2 लोगों के बैठने की जगह है। इसकी खासियत है कि इसे सुपरकार के हार्डटॉप को रिमूव किया जा सकता है। Rollce Royce La Rose Noire Droptail में ट्विन टर्बो 6.75 लीटर, V 12 इंजन है। लग्जरी कार के इंजन से 563 bhp की पावर और 820 nm का टॉर्क जेनरेट होता है। इसके बॉडी पार्ट को स्टील, एल्यूमीनियम और कार्बन से बनाया गया है।