MG Motor India अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक MPV, MG M9, भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। शानदार फीचर्स और लंबी रेंज के साथ, यह MPV लग्जरी और आराम का एक नया अनुभव प्रदान करेगी। जानिए इसकी कीमत, बैटरी, और खासियतें।

MG M9 Specs: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में SUV और लग्जरी गाड़ियों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए JSW MG Motor India पहली बार ऑल इलेक्ट्रिक MPV MG M9 के फीचर्स के साथ स्पेक्स और प्राइस को ग्राहकों के सामने रखा है। मई महीने से कंपनी द्वारा 51 हजार रुपए की टोकन अमाउंट पर बुकिंग शुरू हो चुकी थी। इंडिया में लोगों को खरीदने के लिए 65 से 70 लाख रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं। चलिए इसके बारे में सबकुछ जानते हैं।

एमजी एम9 बैटरी और रेंज

आने वाली इस धांसू कार में 90kWh की निकल मैंगनीज कोबाल्ट बैटरी का उपयोग किया गया है। फ्रंट एक्सल पर लगाई गई एक इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देने का काम करती है। यह 245 bhp की पावर और 350 nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। कंपनी के दावे के मुताबिक, एक बार फूल चार्ज होने के बाद यह कार 548 किलोमीटर तक आसानी से जा सकती है।

इस बैटरी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि 160kW DC फास्ट चार्जर से केवल डेढ़ घंटे (90 मिनट) में फूल चार्ज होती है। इसके अलावा 11 kW AC चार्जर से करीब 10 घंटे में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इसमें V2L और V2V चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। इसका मतलब कि दूसरी डिवाइस या गाड़ी को चार्ज कर सकते हैं।

एमजी एम9 डिजाइन

MG M9 का डिजाइन एकदम मॉडर्न है। इसके रियर में अट्रैक्टिव ग्रिल, स्प्लिट LED हैडलैंप्स और कनेक्टेड DRLs दिए गए हैं। इसमें आपको 19 इंच का अलॉय व्हील्स हैं, जिसमें सेल्फ हीलिंग कांटिनेंटल टायर लगाए गए हैं। इस कार के पीछे का गेट पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बनाए गए हैं। यह स्लाइड होकर ओपन होता है जो एक प्रीमियम MPV वाला लुक देता है।

फॉर्च्यूनर को टक्कर देने की क्षमता रखने वाली दो दमदार SUV, धांसू फीचर्स देख डोल जाएगा आपका दिमाग

एमजी एम9 इंटीरियर

इस एमजी एम9 कार का इंटीरियर आपको होटल वाला फील देगा। इसके दूसरे रो में प्रेसिडेंशियल सीट लगाई गई है। यह हीटिंग, वेंटिलेशन और मसाज करने में काम आती है। इसके अलावा फोल्ड आउट ओटोमन यानी पैर रखने के लिए स्टूल लगाए गए हैं। इसमें आपको बॉस मोड भी मिलता है। ऐसे में आप आगे की पैसेंजर सीट को खिसकाकर आसानी से लेगरूम बना सकते हैं।

एमजी एम9 फीचर्स

इस धांसू कार में 12.23 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ-साथ वायरलेस Apple Car Play और Android Auto कनेक्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको पैनारोमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग सिस्टम और PM 2.5 एयर फिल्टर के साथ वायरलेस चार्जिंग पोर्ट मिलते हैं।

एमजी एम9 सेफ्टी फीचर्स

कंपनी ने इस कार में सेफ्टी का भी भरपूर ध्यान रखा है। इसलिए इसमें 7 एयरबैग्स, ADAS लेवल 2, 360 डिग्री कैमरा, ESP, TPMS और चारों व्हील्स में डिस्क ब्रेक लगा हुआ है। Uro NCAP और और ऑस्ट्रेलियन NCAP से 5 स्टार रेटिंग मिल चुके हैं।

Mahindra लॉन्च करने जा रही बेमिसाल माइलेज वाली SUV, फीचर्स और प्राइस देख बना लेंगे खरीदने का प्लान