Maruti Wagon R Finance Plan: यहां हम आपको मारुति सुजुकी कंपनी की मोस्ट पॉपुलर वैगनआर के फाइनेंस प्लान के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इस कार को 1 लाख रुपए डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं। बाकी बचे पैसों को मंथली EMI के रूप में जमा करना होगा।  

Car on Finance: इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki Wagon R) की एक अलग ही पहचान बन गई है। स्मॉल फैमिली के लिए यह बेस्ट लो बजट कारों में से एक है, जो अपने दमदार माइलेज और शानदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। इसका यह अंदाज भारतीय ग्राहकों का ध्यान लगातार खींच रही है। अगर आप भी इस कार को घर लाने का प्लान बना रहे हैं और उसके लिए एक बार फुल पेमेंट नहीं करना है, तो आपको फाइनेंस की सुविधा भी मिल जाएगी। दरअसल, मारुति वैगनआर को आप 1 लाख रुपए डाउन पेमेंट देकर फाइनेंस करा सकते हैं। आइए इसका पूरा प्रोसेस हम आपको बताते हैं।

क्या Maruti Wagon R को 1 लाख रुपए देकर फाइनेंस करवा सकते हैं?

अपने आर्टिकल के माध्यम में हम आपको समय-समय पर देश की पॉपुलर कारों के फाइनेंस डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं, तो हमने सोचा कि क्यों न Maruti Suzuki Wagon R के बारे में भी बताया जाए। इससे आपको खरीदने से पहले यह अंदाजा मिल जाएगा, कि 1 लाख रुपए डाउन पेमेंट करने पर कितना ब्याज लगेगा? लोन पीरियड कितना होगा? एक्सट्रा पैसे कितने देंगे होंगे? और मंथली EMI कितनी बनेगी?

Maruti Wagon R की ऑन रोड प्राइस कितनी है?

CarDekho के मुताबिक, मारुति सुजुकी वैगनआर की मोस्ट सेलिंग CNG VXI की ऑन रोड प्राइस, दिल्ली में 7,95,767 रुपए है। इसमें आपको इंश्योरेंस, आरटीओ और अन्य चार्जेस इंक्लूड होंगे। हालांकि, आपके शहर के लोकेशन के हिसाब से यह कीमत अलग-अलग हो सकती है।

ये भी पढ़ें- 2 लाख डाउन पेमेंट देकर Maruti Fronx को लाना है घर? यहां देखें फुल EMI प्लान

Maruti Wagon R VXI CNG फाइनेंस प्लान

मारुति सुजुकी वैगनआर VXI CNG को आप 1 लाख रुपए डाउन पेमेंट देकर फाइनेंस करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए बाकी बचे पैसों को कार लोन के रूप में लेना होगा। अगर आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर होगा और फाइनेंशियल कंपनी आपको यह लोन 9% ब्याज दर पर 7 साल के लिए ऑफर करती है, तो आपकी मंथली EMI किस्त 11,119 रुपए बनेगी। यह रकम आपको हर महीने की एक फिक्स्ड डेट को 7 साल तक लगातार जमा करना पड़ेगा।

  • ब्रांड का नाम: मारुति सुजुकी
  • मॉडल: वैगनआर
  • वेरिएंट: VXI (सीएनजी)
  • ऑन-रोड प्राइस: 7,95,767 रुपए (दिल्ली में)
  • डाउन पेमेंट: 1,00,000 रुपए
  • बैंक इंट्रेस्ट: 9%
  • लोन पीरियड: 7 साल
  • टोटल लोन अमाउंट: 6,95,767 रुपए
  • कुल देय अमाउंट: 9,40,296 रुपए
  • मंथली EMI किस्त: 11,194 रुपए

Maruti Suzuki Wagon R में क्या फीचर्स मिलते हैं?

  • नेविगेशन के साथ 7 इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो
  • टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • क्लाउड बेस्ड सर्विस
  • रिवर्स पार्किंग सेंसर
  • AMT में हिल होल्ड एसिस्ट
  • माउंटेड कंट्रोल
  • 4 स्पीकर साउंड
  • एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट
  • ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स
  • ABS के साथ EBD

डिस्क्लेमर: इस कार की कीमत और फाइनेंस प्लान आपके शहर के लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। विशेष जानकारी लेने के लिए नजदीकी शोरूम या ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पता लगाएं।

ये भी पढ़ें- Maruti Brezza को 2 लाख रुपए डाउन पेमेंट देकर फाइनेंस कराने पर महीने की कितनी बनेगी EMI