Maruti Suzuki Victoris: भारत की सबसे पॉपुलर कार कंपनी मारुति सुजुकी ने 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ विक्टोरिस एसयूवी का अनावरण किया है। इसमें मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स मिलेंगे। इसमें 4 ड्राइविंग मोड्स लगाए गए हैं।
ऑटो डेस्क: मारुति सुजुकी कंपनी ने इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में विक्टोरिस एसयूवी कार को पेश कर दिया है। एरिना प्रोडक्ट की यह कार अपनी लाइनअप में ब्रेजा से ऊपर है। ऑटोमेकर ने विक्टोरिस के लिए 'गॉट इट ऑल' टैग का इस्तेमाल किया है और इसके फीचर्स इस बात को पुख्ता भी करते हैं। जल्द ही कंपनी इस एसयूवी के लिए ऑर्डर लेना स्टार्ट भी कर देगी। उसके बाद इसकी कीमत भा कंपनी रिवील करेगी। एरिना प्रोडक्ट यह विक्टोरिस मिड साइज एसयूवी सेगमेंट को कड़ी टक्कर देगी।
मारुति सुजुकी एस्कुडो को कितने सेफ्टी रेटिंग मिले हैं?
- मारुति सुजुकी एस्कुडो ने सेफ्टी के मामले में भी बाजी मार ली है। क्रैश टेस्टिंग के दौरान इस एसयूवी को BNCAP से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसमें 6 स्टैंडर्ड एयरबैग्स लगाए गए हैं। भारतीय ऑटो मार्केट में पहली बार मारुति कम्पनी लेवल-2 ADAS दे रही है, जो विक्टोरिस में मिलेगी।
- इसके अलावा एस्कुडो में ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेक, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल कर्व स्पीड रिडक्शन के साथ, लेन कीप एसिस्ट, बीम एसिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, लेन डिपार्चर अलर्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसी सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके सभी पहियों में डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी मिलेगा।
मारुति सुजुकी एस्कुडो का डिजाइन कैसा है?
मारुति सुजुकी एस्कुडो का डिजाइन पूरी तरह मॉडर्न है। बिना एक्स्ट्रा ऐड के ही इसका डिजाइन एकदम आकर्षक बनाया गया है। इसके फ्रंट में ई विटारा से प्रेरित न्यू डिजाइन दिया है। इसमें नीचे का हिस्सा ब्लैक है और ऊपर का हिस्सा बॉडी पेंट से कवर है। इसके अलावा स्लिम LED हैंडलैंप्स बीच में एक पतले क्रोम रिबन से जुड़ा हुआ है। इसके बंपर में फॉग लैंप्स भी दिए गए हैं। एस्कुडो में 17 ईंच एयरो कट अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं।
मारुती सुजुकी एस्कुडो कितने रंग में उपलब्ध है?
मारुति सुजुकी एस्कुडो एसयूवी कई अलग-अलग रंगों के साथ पेश की गई है। विक्टोरिस 10 आपको 3 ड्युअल टोन और 7 मोनोटोन कलर्स में उपलब्ध है, जिसमें 2 न्यू कलर विकल्प- मिस्टिक ग्रीन और इटरनल ब्लू भी शामिल है।
मारुति सुजुकी एस्कुडो का डायमेंशन कैसा है?
मारुति सुजुकी एस्कुडो के डायमेंशन की बात करें, तो यह 4360mm लंबी, 1566mm चौड़ी और 1796mm ऊंची है। इसके अलावा इसका व्हीलबेस 2600mm है।
- लंबाई: 43,60mm
- चौड़ाई: 1566mm
- ऊंचाई: 1796mm
- व्हीलबेस: 2600mm
ये भी पढ़ें- 6 एयरबैग्स और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल के साथ Maruti Escudo होने जा रही लॉन्च! देखें 5 जबरदस्त खसियत
मारुति सुजुकी एस्कुडो में क्या फीचर्स मिलेंगे?
मारुति सुजुकी एस्कुडो को पूरी तरह आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स से लैस किया गया है। आइए इसके फीचर्स पर नजर डालते हैं:
- ड्युअल टोन इंटीरियर
- 3 लेयर डैशबोर्ड
- सॉफ्ट टच इंस्ट्रूमेंट पैनल
- सीट अपहोल्स्ट्री
- पियानो ब्लैक एक्सेंट
- 10.1 इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट
- 5.1 चैनल डॉल्बी साउंड-8 स्पीकर
- 10.25 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- 64 रंगों के साथ एंबिएंट लाइटिंग
- PM 2.5 एयर फिल्टर
- वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
- 360° कैमरा
- रियर और फ्रंट पार्किंग सेंसर
- 8-वे पावर्ड ड्राइव सीट
मारुति सुजुकी एस्कुडो का इंजन कितना पावरफुल है?
मारुति सुजुकी एस्कुडो में कम्पनी ने बेहद पावरफुल इंजन दिया है, जो किसी भी परिस्थिति में चलने में सक्षम है। आइए इसके स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें:
- पावरट्रेन विकल्प: 2 (1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन)
- 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन टॉर्क: 103 bhp और 139 nm
- ट्रांसमिशन: 5 स्पीड मैन्युअल और 6 ऑटोमैटिक
- फैक्टरी फिटेड CNG
- ऑल व्हील ड्राइव लेआउट
- ड्राइव मोड: ऑटो, स्नो, स्पोर्ट और लॉक ड्राइव
- हिल डिसेंट कंट्रोल
- मल्टीटेरेन मोड सिलेक्टर
- 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन टॉर्क: 92.5bhp और 122nm
- ई सीवीटी गियरबॉक्स
मारुति सुजुकी एस्कुडो कितना माइलेज देगी?
कंपनी के दावे के मुताबिक, मारुति सुजुकी एस्कुडो के माइलेज की बात करें तो 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 21.15 km/l और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 21.06 km/l माइलेज देगी। वहीं, ऑल व्हील ड्राइव में यह माइलेज 19.07 kmpl हो जाएगी। इसके अलावा सीएनजी वेरिएंट में यह 27.02 km/kg तक जा सकती है।
ये भी पढ़ें- Maruti Escudo से VinFast VF7 तक: सितंबर में आपकी ड्राइविंग लाइफ बदलने आ रहीं 5 कारें
