Maruti Suzuki की 5 सबसे महंगी गाड़ियां, 2 का पावरफुल इंजन देख रह जाएंगे दंग
मारुति सुजुकी कार भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक से बढ़कर एक धांसू कार किफायती दामों पर ग्राहकों के लिए लाती है। लेकिन, आज हम आपको उन 5 कारों के बारे में बताएंगे, जो कंपनी की सबसे महंगी 4 व्हीलर है। इसके इंजन और उसकी क्षमता पर भी नजर डालेंगे।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

भारत में मारुति सुजुकी का जलवा
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में मारुति सुजुकी कंपनी का क्रेज इस समय काफी ज्यादा है। ग्राहकों को कंपनी द्वारा बनाई गई गाड़ियां काफी लुभा रही है। कंपनी भी कस्टमर्स को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही और एक से बढ़कर एक धांसू कार लॉन्च कर रही हैं।
हर तरह के दामों पर मिलेंगी कारें
मारुति सुजुकी एक ऐसा ब्रांड है, जो सस्ते से महंगी गाड़ियों का निर्माण करती हैं। इस कंपनी की मार्केट में आपको 10 लाख से नीचे की गाड़ी में मिल जाएगी और 20 लाख से अधिक की भी। कम कीमत पर भी मारुति ग्राहकों को सेफ्टी से लेकर दमदार माइलेज देती है।
मारुति की 5 सबसे महंगी कारें
इसी बीच आज हम आपको मारुति सुजुकी की 5 सबसे महंगी कारों के बारे में बताएंगे। इन कारों ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में जमकर धमाल मचाया है। हम आपको इन 5 कारों की कीमत से लेकर इंजन क्षमता के बारे में भी जानकारी देंगे।
1. Maruti Suzuki Invicto
इस लिस्ट में पहले स्थान पर Maruti Suzuki Invicto का नाम आता है। यह मारुति सुजुकी की सबसे महंगी कार बताई जाती है। इसकी शुरुआती एक्स शो रूम कीमत 27.79 लाख रुपए है। यह एक 7 सीटर MPV कार है, जो टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का रिबैज वर्जन भी बताया जाता है।
2. Maruti Suzuki Grand Vitara
दूसरे नंबर पर आपको Maruti Suzuki Grand Vitara का नाम लिस्ट में आता है। यह एक 6 सीटर प्रीमियम MPV है। इसकी कीमत 11.84 लाख रुपए से शुरू होती है। इसमें कंपनी 1462cc और 1490cc 1.5 लीटर 4 सिलेंडर इंजन देती है।
3. Maruti Suzuki Brezza
तीसरे स्थान पर आपको Maruti Suzuki Brezza का नाम इस सूची में शामिल है। यह एक सब कॉम्पैक्ट SUV कार है। इसकी शुरुआती एक्स शो रूम कीमत 10.70 लाख रुपए है। इसमें 1462cc का 1.5 लीटर K15 पेट्रोल इंजन मिलता है। यह 103 bhp की पावर और 138 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
4. Maruti Suzuki XL6
चौथे नंबर पर इस सूची में Maruti Suzuki XL 6 शामिल है, जिसकी शुरुआती एक्स शो रूम कीमत 11.84 लाख रुपए है। इसमें भी आपको 1462cc का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह 4 सिलेंडर के साथ आता है। इसका माइलेज 20.27 km/l बताई जाती है।
5. Maruti Suzuki Fronx
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर Maruti Suzuki Fronx का नाम आता है। यह एक सब कॉम्पैक्ट SUV कार है, जिसकी कीमत 7.54 लाख (एक्स शो रूम) रुपए है। इसमें आपको 1.2 लीटर क्षमता वाली 1197cc इंजन मिलती है।