Maruti Suzuki e Vitara Price: मारुति सुजुकी कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा देश के साथ-साथ विदेशों में भी धूम मचाने के लिए तैयार है। इसमें दो बैटरी पैक मिलेंगे। इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे। इसकी रेंज 500 किलोमीटर से अधिक हो सकती है।
KNOW
Maruti Electric Car: मारुति सुजुकी कार कंपनी एक बार फिर से सुर्खियों में है। पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के हंसलपुर से कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा को एक्सपोर्ट के लिए फ्लैग-ऑफ किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा, कि अब देश से बाहर चलने वाली गाड़ियों के ऊपर 'मेड इन इंडिया' लिखा होगा। ई-विटारा का लोकल प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है। इसे जापान, यूरोप सहित विश्व के 100 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा। अब ऐसे में लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं, कि मारुति की यह इलेक्ट्रिक कार कैसी है? कीमत कितनी होगी? आइए इसके बारे में जानते हैं।
मारुति ई-विटारा का डिजाइन कैसा है?
मारुति की इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की बात करें, तो इसका डिजाइन और लुक बीते साल कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश की गई मारुति ईवीएक्स जैसा ही है। हालांकि, इसमें कुछ शार्प एंगल्स को कम किया गया है। ई-विटारा के फ्रंट और रियर के तरफ ट्राई-स्लैश LED डे-टाइम रनिंग लाइट, साइड में चार्जिंग पोर्ट और रियर व्हील आर्च के पास कर्व दिए गए हैं। कार के रियर डोर हैंडल को सी-पीलर तक ले जाया गया है। यह डिजाइन वर्तमान में काफी ट्रेंड है।
मारुति ई-विटारा का डायमेंशन कैसा है?
मारुति सुजुकी ई-विटारा में 18 इंच के अलॉय व्हील्स लगाए हैं। इस कार की कुल लंबाई 4,272mm, चौड़ाई 1800mm और ऊंचाई 1635mm है। इसके अलावा इसमें 2700mm का व्हीलबेस भी मिलता है। ये बिग साइज व्हीलबेस कार के अंदर बैटरी पैक को इंस्टॉल करने में हेल्प करेगा। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 180mm है, जो खासकर भारतीय सड़कों के लिए है। कार का कुल भार 1702 KG से लेकर 1899 KG तक है। इसका भार अलग-अलग वेरिएंट्स पर डिपेंड करता है।
ये भी पढ़ें- कम कीमत, ज्यादा धमाल: मारुति की 5 कारें जो सबसे सस्ती
मारुति ई-विटारा में कितना पावरफुल बैटरी मिलेगी?
ई-विटारा में मिलने वाली बैटरी पर नजर डालें, तो इसमें लिथियम आयन फॉस्फेट बैटरी पैक लगाया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार को कंपनी दो बैटरी पैक (49kWh और 61kWh) के साथ पेश करेगी। कार में बिग बैटरी पैक को ड्युअल मोटर ऑल व्हील ड्राइव सेटअप मिला है। कंपनी ने इसे ऑल ग्रिप-ई नाम दिया गया। कार की रेंज को लेकर कंपनी दावा कर रही है, कि सिंगल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 500+ KM चलने की क्षमता रखती है।
मारुति ई-विटारा की कीमत कितनी होगी?
मारुति की इस इलेक्ट्रिक का कड़ा मुकाबला ह्युंडई कंपनी की क्रेटा ईवी से होने वाला है। क्रेटा ईवी 2 बैटरी पैक (42kWh और 51.4kWh) के साथ आ रही है। 42kWh बैटरी पैक को रेंज 390 और 51.4kWh बैटरी पैक की रेंज 473 KM होने वाली है। Hyundai Creta EV की शुरुआती कीमत 17.99 लाख रुपए से लेकर 24.38 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है, कि ई-विटारा की कीमत भी 17 लाख से लेकर 22.50 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
ये भी पढ़ें- ₹1 लाख डाउन पेमेंट देकर Maruti Wagon R CNG फाइनेंस कराने पर मंथली EMI कितनी बनेगी?