Maruti Brezza on EMI: यहां हम आपको मारुति सुजुकी ब्रेजा 2024 मॉडल के फाइनेंस प्लान के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। यदि आप इस कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो 2 लाख रुपए डाउन पेमेंट देकर भी इसे घर ला सकते हैं।  

Car on EMI: मारुति सुजुकी की पॉपुलर कारों में से एक ब्रेजा ने इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में एक अलग ही पहचान बना ली है। भारतीय सड़कों पर यह कार जमकर धूम मचा रही है। इसका धांसू लुक और लाजवाब इंटीरियर ग्राहकों का ध्यान शुरूआत से ही अपनी ओर खींचती आई है। परफॉर्मेंस के मामले में भी इसका कोई जवाब नहीं है। अगर आप भी इस शानदार एसयूवी को घर लाने का प्लान बना रहे हैं और एक बार फुल पेमेंट नहीं करते सकते, तो इसके लिए फाइनेंस का ऑप्शन भी उपलब्ध है।

क्या 2 लाख रुपए डाउन पेमेंट देकर ब्रेजा कार खरीद सकते हैं?

चुकीं, हम आपको समय-समय पर भारत की पॉपुलर कारों के फाइनेंस के बारे में जानकारी दे रहे हैं, तो ऐसे में हमने सोचा कि क्यों न आपकी मारुति सुजुकी ब्रेजा 2024 के EMI प्लान के बारे में भी बताया जाए। इससे आपको यह जानकारी मिलेगी, कि 2 लाख रुपए डाउन पेमेंट देकर खरीदने पर महीने की कितनी EMI हमें भरनी होगी। चलिए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

Maruti Suzuki Brezza की कीमत

कोई भी कार लेने से पहले उसकी कीमत के बारे में जानना एक खरीदार की प्राथमिकता होती है। Cardekho के मुताबिक, मारुति सुजुकी ब्रेजा की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8 लाख 69 हजार रुपए के आसपास है। वहीं, टॉप वेरिएंट की कीमत 14 लाख 14 हजार रुपए (एक्स शोरूम) के करीब है। इंश्योरेंस और आरटीओ के लिए आपको अलग से चार्ज देने पड़ेंगे।

ये भी पढ़ें- Car on EMI: महिंद्रा XUV 3XO को 2 लाख रुपए डाउन पेमेंट के साथ फाइनेंस कराने पर कितनी EMI बनेगी

Maruti Suzuki Brezza फाइनेंस प्लान

मारुति सुजुकी ब्रेजा 2024 मॉडल को आप फाइनेंस पर लेना चाहते हैं, तो उसके लिए भी सुविधा उपलब्ध है। CarDekho के मुताबिक, अगर आपने Maruti Suzuki Brezza Lxi (Petrol) वेरिएंट लेने का प्लान किया है तो उसकी ऑन रोड, दिल्ली कीमत 9 लाख 73 हजार 178 रुपए होगी। इसके लिए आप 2 लाख रुपए डाउन पेमेंट करते हैं, तो बाकी बचे हुए पैसों को कार लोन के रूप में लेना पड़ेगा। यदि आपको लोन 9% ब्याज दर पर 5 साल के लिए मिलता है, तो मंथली EMI 16,050 रुपए बनेगी।

  • कार कंपनी: मारुति सुजुकी
  • मॉडल: Brezza
  • वेरिएंट: Lxi Petrol
  • कीमत: 9,73,178 रुपए (दिल्ली, ऑन-रोड)
  • डाउन पेमेंट: 2,00,000 रुपए
  • बैंक इंट्रेस्ट रेट: 9%
  • लोन पीरियड: 5 साल
  • टोटल लोन अमाउंट: 7,73,178 रुपए
  • कुल देय अमाउंट: 9,63,000 रुपए
  • मंथली EMI: 16,050 रुपए

ये भी पढ़ें-क्या 30 हजार महीने कमाने वाले घर ला सकते हैं Maruti Suzuki WagonR? यहां देखें पूरा लेखा-जोखा

डिस्क्लेमर: इस कार की कीमत और फाइनेंस प्लान आपके शहर के लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में नजदीकी शोरूम या ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पता लगाएं। यहां हमने फाइनेंस प्लान के बारे में अलग-अलग सोर्स और प्लेटफॉर्म से जानकारी प्राप्त की है।