Maruti Fronx on EMI: यहां हम आपको मारुति सुजुकी की पॉपुलर कार Fronx के फाइनेंस डिटेल्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इसे आप 2 लाख रुपए डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं। बाकी बचे हुए पैसों को मंथली EMI किस्त के रूप में जमा कर सकते हैं।
Maruti Fronx Finance Plan: मारुति सुजुकी की पॉपुलर कारों में से एक Fronx ने इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है। भारत की सड़कों पर यह शानदार कार लंबे समय से धूम मचा रही है। इसका लाजवाब डिजाइन और शानदार फीचर्स कस्टमर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। यह कार परफॉर्मेंस के मामले में भी कई बड़े ब्रांड्स की कारों को मात देती है। अगर आप भी इस Maruti Fronx को घर लाने का प्लान कर रहे हैं और आपके पास एक बार में ज्यादा पैसा नहीं जुट रहा है, तो 2 लाख रुपए डाउन पेमेंट देकर फाइनेंस का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। आइए इसके बारे में हम आपको बताते हैं।
Maruti Fronx को 2 लाख रुपए डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं?
हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से समय-समय पर देश की पॉपुलर कारों के फाइनेंस डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं, तो ऐसे में हमने सोचा, कि क्यों न Maruti Fronx 2025 के EMI प्लान के बारे में भी पूरी डिटेल्स दी जाए? इससे आपको यह अनुमान लग जाएगा, कि 2 लाख रुपए डाउन पेमेंट देकर Fronx को खरीदने पर महीने की EMI किस्त कितनी बनेगी।
Maruti Fronx की कीमत कितनी है?
कार लेने से पहले आपको सबसे पहले उसकी कीमत के बारे में जानना चाहिए। CarDekho के मुताबिक, Maruti Fronx Sigma पेट्रोल (मैनुअल) की ऑन रोड, दिल्ली में कीमत 8 लाख 53 हजार 25 रुपए होगी। इसमें आपको इंश्योरेंस, आरटीओ और अन्य चार्जेस शामिल होंगे। हालांकि, आपके शहर के लोकेशन के हिसाब से कीमत अलग-अलग हो सकती है।
Maruti Fronx फाइनेंस प्लान
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स सिग्मा पेट्रोल, मैनुअल को आप 2 लाख रुपए डाउन पेमेंट देकर फाइनेंस करवाना चाहते हैं, तो उसके लिए भी सुविधा उपलब्ध है। CarDekho के अनुसार, इसकी दिल्ली में ऑन-रोड प्राइस 8,52,025 रुपए पड़ेगी। अब आप 2 लाख रुपए डाउन पेमेंट देते हैं, तो बाकी बचे पैसों को कार लोन के रूप में लेना होगा। अगर आपका क्रेडिट रिकॉर्ड बेहतर है और फाइनेंशियल बैंक आपको लोन ऑफर 9% ब्याज दर पर 5 साल के लिए करती है, तो आपकी मंथली EMI किस्त 13,556 रुपए बनेगी।
ये भी पढ़ें- Maruti Brezza को 2 लाख रुपए डाउन पेमेंट देकर फाइनेंस कराने पर महीने की कितनी बनेगी EMI
- कंपनी का नाम: मारुति सुजुकी नेक्सा
- मॉडल: Fronx
- वेरिएंट: Sigma (Petrol)
- ऑन-रोड प्राइस: 8,53,025 रुपए (दिल्ली)
- डाउन पेमेंट: 2,00,000 रुपए
- बैंक इंट्रेस्ट: 9%
- लोन पीरियड: 5 साल
- टोटल लोन अमाउंट: 6,53,025 रुपए
- कुल देय अमाउंट: 8,13,360 रुपए
Maruti Fronx में मिलते हैं धांसू फीचर्स
मारुति सुजुकी की इस कार में LED हेडलाइट DRLs, ऑटो हैडलैंप, LED टेललाइट्स, रियर वाइपर और वॉशर, शार्क फिन एंटीना, ड्युअल टोन एक्सटीरियर, फैब्रिक सीट, टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिकल एडजस्टेबल ORVMS, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, की लैस एंट्री, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, 22.8cm इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्किमिस ऑडियो सिस्टम, स्किड प्लेट, स्पॉइलर, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, 4 स्पीकर साउंड सिस्टम ऑफ 360° कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।
ये भी पढ़ें- Maruti Grand Vitara Hybrid को EMI पर खरीदने के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?