सार

ऑरस लिमोजिन कार राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के लिए खासतौर से बनाई गई है। पहली बार साल 2018 में सामने आई थी। जबकि, ब्लिक के लिए 2021 में उतारी गई थी। ऑरस कंपनी की इस सीनेट ब्रांड के 3 मॉडल स्‍टैंडर्ड सीनेट, सीनेट लांग और सीनेट लिमोजिन आते हैं।

ऑटो डेस्क : रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने अपने दोस्त और उत्तर कोरिया के राष्ट्राध्यक्ष किम जोंग उन (Kim Jong Un) को बेहद पावरफुल कार गिफ्ट में दी है। इस कार का नाम ऑरस सीनेट लिमोजिन (Aurus Senat Limousine) है। इसे रॉल्‍स रॉयल्‍स की कॉपी बताया जा रहा है। हालांकि, इस कार की खूबियां जबरदस्त हैं। यह कार किसी बंकर से कम नहीं हैं। जानिए इसकी क्या-क्या खूबियां हैं...

कितनी खास ऑरस सीनेट लिमोजिन कार

ऑरस लिमोजिन कार राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के लिए खासतौर से बनाई गई है। पहली बार साल 2018 में सामने आई थी। जबकि, ब्लिक के लिए 2021 में उतारी गई थी। इसका डिजाइन रूस की कंपनी नामी (NAMI) ने बनाया है, जबकि मॉडल रूस की सेंट्रल साइंटिफिक रिसर्च ऑटोमोबाइल और ऑटोमोटिव इंजन इंस्‍टीट्यूट ने मिलकर तैयार किया है। ऑरस कंपनी की इस सीनेट ब्रांड के 3 मॉडल स्‍टैंडर्ड सीनेट, सीनेट लांग और सीनेट लिमोजिन आते हैं। कुछ विश्‍लेषकों का कहना है कि यह रॉल्‍स रॉयल्‍स की कॉपी है लेकिन रूसी कंपनियों का कहना है कि यह कार 1940 में सोवियत संघ के समय बनी ZIS110 सोवियत लिमोजिन से इंस्पायर है।

ऑरस लिमोजिन बंकर से कम नहीं

यह कार 6.70 मीटर लंबी और 2,700 किलोग्राम वजनी है। इसे पूरी तरह बुलेट प्रूफ बनाया गया है। इस पर बम-बारुद या गोलियों का कोई असर नहीं होगा। कार को विस्फोट से उड़ाने पर भी इसका बाल-बांका नहीं होगा। मतलब कार पूरी तरह सेफ है। इसमें सेल्‍फ कंटेन ऑक्‍सीजन सप्‍लाई सिस्‍टम है। इसके टायर फ्लैट रबर से बनाए गए हैं। कार के अंदर सिक्‍योर लाइन कम्‍युनिकेशन सिस्‍टम भी दिया गया है, जिससे दुनिया में कहीं और कभी भी बात कर सकते हैं। कार में कई खतरनाक हथियार लगे हैं, जो इसे बंकर की तरह बनाते हैं।

ऑरस लिमोजिन की ताकत और कीमत

ऑरस लिमोजिन में 6.6 लीटर वी12 इंजन है, जो 850 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। इसका इंजन पोर्शे की मदद से बना है। भारत में बिकने वाली लग्‍जरी एसयूवी फॉर्च्‍यूनर की तुलना में इसमें चार गुना ज्यादा ताकत है। फॉर्च्‍यूनर 201 बीएचपी की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। जब इस कार को पहली बार मार्केट में लाया गया था, तब इसकी कीमत 1.6 लाख डॉलर यानी 1.32 करोड़ रुपए थी। 2021 में कीमत रिवाइज कर 3 लाख डॉलर यानी 2.40 करोड़ कर दी गई। रूसी एजेंसियों के अनुसार, 2024 में अब तक रूस में इस कार के 40 मॉडल बिके हैं।

ये भी पढ़ें

पुतिन ने किम के साथ किया बड़ा समझौता, हमला हुआ तो एक-दूसरे की मदद करेंगे रूस-उत्तर कोरिया

 

उत्तर कोरिया के दौरे पर पुतिन, किम जोंग ने किया स्वागत, क्या होगी आगे की रणनीति