2025 Maruti Suzuki Ertiga: मारुति एर्टिगा 2025 मॉडल में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 6 स्टैंडर्ड एयरबैग्स जैसे धांसू अपग्रेड देखने को मिलने वाले हैं। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9 लाख से अधिक हो सकती है।
Maruti Suzuki New Car: देश की मोस्ट सेलिंग फैमिली कार एमपीवी मारुति सुजुकी एर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) बहुत जल्द डाइमेंशनल अपग्रेड के साथ मार्केट में आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार की कुल लंबाई 4.39m से बढ़कर 4.43m हो सकती है। इसके अलावा व्हीलबेस 2.74m पर अपरिवर्तित होगा। इसका बूट स्पेस भी पहले से बड़ा हो जाएगा। एर्टिगा टूर एम फ्लीट (Ertiga Tour M Flit) वेरिएंट पहले से ही बिग डायमेंशन के साथ पेश किया गया है।
2025 Maruti Suzuki Ertiga का इंजन कैसा होगा?
मारुति सुजुकी एर्टिगा में मौजूदा 1.5 लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन लगाए जाने की उम्मीद है। यह इंजन 102bhp अधिकतम पावर और 136 nm अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हो सकता है। इसके अलावा सीएनजी वेरिएंट इंजन 87bhp पावर और 121.5nm टॉर्क जेनरेट करेगा। यह इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है, जबकि कुछ चुनिंदा पेट्रोल वेरिएंट्स में 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलता है।
ये भी पढ़ें- 2 लाख डाउन पेमेंट देकर Maruti Fronx को लाना है घर? यहां देखें फुल EMI प्लान
2025 Maruti Suzuki Ertiga की कीमत कितनी है?
अपग्रेडेड मारुति सुजुकी एर्टिगा कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम को स्टैंडर्ड सेफ्टी के तौर पर शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही, दूसरी रो की सीटों के लिए एसी वेंट्स को थोड़ा रिस्टैबलिश की जाने की संभावना है। हाल ही में, एमपीवी लाइनअप को 6 एयरबैग्स (स्टैंडर्ड) के साथ अपडेट किया गया था, जिसकी प्राइस में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली थी। मौजूदा समय में यह कार कुल 9 अलग-अलग वेरिएंट्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है। इनकी एक्स शोरूम कीमत 9 लाख 11 हजार रुपए से लेकर 13 लाख 40 हजार रुपए तक है।
2025 Maruti Suzuki Ertiga कब होगी लॉन्च?
मारुति सुजुकी कंपनी इस एर्टिगा 2025 को एन न्यू एरेना-एक्सक्लूसिव मिड-साइज एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी में लगी है। यह गाड़ी हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और किआ सेल्टोस (Kia Seltos) को मार्केट में कड़ी टक्कर देने वाली है। यह नया मॉडल 3 सितंबर 2025 को बिक्री के लिए ऑटो बाजार में आ जाएगा। हालांकि, इसका कंपनी की ओर से ऑफिशियल नाम सामने नहीं आया है। अनुमान लगाया जा रहा है, कि इस एसयूवी का संभावित नाम 'विक्टोरिस' या 'एस्कुडो' हो सकता है।
ये भी पढ़ें- Maruti Grand Vitara Hybrid को EMI पर खरीदने के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?