Bike Delivery Guide: नई मोटरसाइकिल लेते समय ग्राहक के चेहरे पर खुशी का कोई ठिकाना नहीं होता है। लेकिन जल्दबाजी और एक्साइटमेंट में कुछ लोग डिलीवरी के समय अहम चीजों की जांच करना भूल जाते हैं। यहां हम आपको कुछ चीजों के बारे में बताते हैं। 

Bike Delivery Guide: देश में फेस्टिव सीजन ककी शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में गाड़ियों की बुकिंग और डिलीवरी तेजी से बढ़ने लगी है। अगर आपने भी अपनी फेवरेट बाइक की बुकिंग कर रखी है, तो इसकी डिलीवरी लेते समय गड़बड़ी और हड़बड़ाहट न दिखाएं। वरना गाड़ी तो आपके घर आ जाएगी, लेकिन उसके बाद पछताने के अलावा कुछ नहीं बचेगा।

बाइक खरीदने के बाद उसकी डिलीवरी लेना ग्राहकों के लिए एक बड़ा कदम होता है और अगर आपने इसे खरीदने का फैसला लिया है, तो डिलीवरी के वक्त कुछ इंपॉर्टेंट चीजों का जांच करना जरूरी होता है। इससे आप भविष्य में गाड़ी के साथ आने वाली परेशानियों से बच सकते हैं। आइए हम आपको ऐसी ही कुछ जरूरी चीजों के बारे में बताते हैं।

मॉडल और वेरिएंट की सही से जांच

अपनी गाड़ी डिलीवरी लेते समय यह सुनिश्चित करें, कि आपकी वही मॉडल और वेरिएंट कंपनी दे रही है जिसके लिए आपने बुकिंग की थी। इसके अलावा अपने चुने गए कलर की भी अच्छी तरह जांच कर लें।

चेसिस से लेकर इंजन के नंबर तक देखें

अपनी बुकिंग वाली मोटरसाइकिल के चेसिस नंबर को वेरीफाई करना न भूलें। उसके बाद डीलरशिप से मिले डॉक्यूमेंट्स से मैच कर लें। इसके अलावा इंजन के नंबर का भी सही से मिलान करें। दोनों नंबर आपकी बाइक की पहचान का एक बड़ा पार्ट है।

ये भी पढ़ें- डेली ऑफिस जाने वालों के लिए बेस्ट चॉइस बन सकती हैं ये 5 सबसे सस्ती कारें

टायर्स और पहियों की जांच

गाड़ी लेने से पहले दोनों पहियों और उसमें लगे टायर्स की अच्छी तरह से जांच कर लें। यह सुनिश्चित करें, कि टायर कंडीशन में है या नहीं। इसके अलावा उसमें सही एयर प्रेशर का भी ध्यान रखें।

बाइक की बॉडी और पेंट जांचें

अपनी फेवरेट मोटरसाइकिल की पूरी बॉडी पर विशेष नजर डालकर चेक करें। आपको यह देखना जरूरी है, कि कहीं बॉडी पर किसी प्रकार का खरोंच तो नहीं आया है। इसके अलावा दाग और धब्बे को भी देख लें। पेंट का कलर सेम होना चाहिए।

इंजन स्टार्ट सिस्टम और साउंड चेक जांच

गाड़ी को पहले स्टार्ट करके देखें और इंजन से आने वाले साउंड को अच्छे से सुनें। गाड़ी के इंजन से किसी प्रकार की असामान्य आवाज नहीं आनी चाहिए। इसके अलावा एक्सीलरेशन के रिस्पॉन्स पर भी ध्यान दें, कि वो सही नहीं काम कर रहा है या नहीं।

बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक चीजों की जांच

बैटरी कनेक्शन और चार्जिंग कनेक्शन की भी अच्छी तरह से जानकारी ले लें। इसके अलावा उसमें लगने वाले इलेक्ट्रिक सिस्टम जैसे-स्विच हॉर्न और अन्य इलेक्ट्रिकल फंक्शन को अच्छे से देखें।

दस्तावेजों की अच्छी तरह जांच करें

आपको गाड़ी डिलीवरी लेते समय यह सुनिश्चित करना चाहिए कि RC बुक में सारी जानकारियां हों। इसके अलावा इन्श्योरेंस पॉलिसी की जांच करें। उसकी वैलिडिटी की पुष्टि करें। गाड़ी के साथ आए वारंटी कार्ड और यूजर मैन्युअल पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए।

ये भी पढ़ें- ₹25000 मंथली सैलरी में खरीदना चाहते हैं 4-व्हीलर? ये रही 5 जबरदस्त कारें... जानें कीमत और बजट प्लान