TVS Raider 125 की वो 5 खूबियां जिसे देख डोल जाएगा आपका दिल
5 Highlights Features of TVS Raider 125: टीवीएस कंपनी की रेडर 125 ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। इसके शानदार फीचर्स और लाजवाब सुविधाएं लोगों का दिल जीत रही है। अगर आपने इसे खरीदने का प्लान बनाया है, तो इसके ये 5 जबरदस्त फीचर्स देख लें।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

TVS Raider 125 मोटरसाइकिल का जलवा
इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में टीवीएस कंपनी की Raider 125 का जलवा रहा है। इस गाड़ी के लोग फैन बने हुए हैं। इसमें आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इसका इंजन भी बेहद पावरफुल है। अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो उससे पहले इन 5 धांसू फीचर्स पर नजर डाल लीजिए।
TVS Raider 125 का इंजन कितना दमदार है?
2025 टीवीएस रेडर मोटरसाइकिल में कंपनी 124.8cc का बीएस6, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, थ्री वॉल्व, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन ऑफर करती है। यह इंजन 11.38PS की पावर और 11.2 nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
TVS Raider 125 की सबसे बड़ी खासियत क्या है?
टीवीएस रेडर मोटरसाइकिल में कई सारे अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें एक फुली डिजिटल मल्टी कलर LCD डिस्प्ले लगाया गया है, जिससे कई तरह की जानकारियां मिलती हैं। इससे आपकी राइड और आसान हो जाती है। यह गाड़ी आपको बताती है कि सर्विस की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके साथ यह भी पता चलता है कि कितना फ्यूल बचा है। इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा, जिससे आप अपना फोन और गैजेट्स चार्ज कर सकते हैं।
TVS Raider 125 के सभी वेरिएंट्स की कीमत
टीवीएस रेडर 125 ड्रम की नई कीमत 87,335 रुपए है। टीवीएस रेडर 125 सिंगल सीट की कीमत 93,865 रुपए है। टीवीएस रेडर स्प्लिट सीट की कीमत 98,215 रुपए है। टीवीएस रेडर 125 iGO की कीमत 98,215 रुपए है। टीवीएस रेडर 125 SSE की कीमत 99,465 रुपए और टीवीएस रेडर 125 SX की कीमत 1,02,665 रुपए है। ये सभी कीमतें एक्स शोरूम बेस्ड है। शहरों के हिसाब से कीमतों में बदलाव हो सकते हैं।
TVS Raider 125 कितने रंगों में आती है?
टीवीएस रेडर 125 बाइक कई रंगों में मार्केट में उपलब्ध है। इसमें आपको स्ट्राइकिंग रेड, ब्लेजिंग ब्लू, विकेड ब्लैक, फायरी येलो, फोर्जा ब्लू, ब्लैंक पैंथर, आयरन मैन रोड और नार्डो ग्रे शामिल हैं। इससे ग्राहक कई कई ऑप्शन मिल जाते हैं, ताकि वो अपने अनुसार रंगों का चयन कर सकें।
TVS Raider 125 में सेफ्टी फीचर्स क्या मिलते हैं?
टीवीएस कंपनी ने अपनी इस बाइक में सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा है। इसमें संक्रनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), ऑटोमैटिक हेडलाइट ऑन (AHO), पावर और इको मोड, वार्निंग इंडिकेटर, इंजन गार्ड, साइड स्टैंड कट ऑफ और वॉइस असिस्टेंस व नेविगेशन के लिए कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं।