TVS Orbiter: टीवीएस कंपनी ने भारतीय ग्राहकों के लिए एक बार फिर से बड़ी खुशखबरी लाई है। कंपनी ने टीवीएस ऑर्बिटर इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में लॉन्च कर दिया है, जो क्रूज कंट्रोल सिस्टम से लैस है। इसमें आधुनिक स्मार्ट फीचर्स लगाए गए हैं। 

TVS Orbiter Launched: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक और दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की एंट्री हो चुकी है। देश में सबसे ज्यादा टू व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी टीवीएस ने टॉप सेलिंग आईक्यूब के बाद अपना ईवी पोर्टफोलियो में इजाफा करते हुए नया स्कूटर लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम TVS Orbiter रखा गया है। ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसमें कई शानदार विकल्प दिए हैं। इसे किफायती कीमत और जबरदस्त रेंज के साथ मार्केट में उतारा गया है। आइए इसकी 5 खूबियां देख लेते हैं।

टीवीएस ऑर्बिटर की कीमत कितनी है?

सबसे पहले टीवीएस ऑर्बिटर की कीमत पर नजर डालते हैं। लॉन्च के बाद कंपनी ने इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 99,900 रुपए रखी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दिल्ली और बेंगलुरु प्राइस में लॉन्च किया गया है। इसमें PM e-Drive के फायदे भी मिलेंगे।

टीवीएस ऑर्बिटर की बैटरी और रेंज कैसी है?

टीवीएस ऑर्बिटर इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 3.1kWh की बैटरी ऑफर की है। कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर में लगने वाली बैटरी में सिंगल चार्ज पर IDC रेंज 158 KM है। इसका मतलब कि लॉन्ग ड्राइव के लिए भी यह स्कूटर ग्राहकों के लिए बेस्ट विकल्प बन सकता है।

ये भी पढ़ें- धांसू डिजाइन के साथ आ रहा TVS का शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, इस दिन होगा लॉन्च

टीवीएस ऑर्बिटर में स्मार्ट फीचर्स क्या हैं?

टीवीएस कंपनी की इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्मार्ट फीचर्स की भरमार है। इसमें 34 L अंडरसीट स्टोरेज, 14 इंच फ्रंट व्हील, हिल होल्ड एसिस्ट, जियो फेसिंग, टाइम फेसिंग, टोइंग और क्रैश एंड फॉल अलर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसके अलावा भी मोबाइल से कनेक्ट होने वाले ऐप, इंटीग्रेटेड इंडिकेटर्स के साथ एज टू एज फ्रंट कॉम्बिनेशन, फ्रंट वाइजर के साथ फ्रंट LED हैंडलैंप, इनकमिंग कॉल डिस्प्ले से लैस कलर LCD कनेक्टेड क्लस्टर, पार्किंग एसिस्ट, स्मार्ट नेविगेशन OTA अपडेट्स और बेहतर एयरोडायनेमिक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

क्रूज कंट्रोल सिस्टम से लैस टीवीएस ऑर्बिटर

टीवीएस ने पहली बार अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्रूज कंट्रोल सिस्टम फीचर दिया है। यह फीचर ड्राइवर को बिना एक्सीलरेटर का इस्तेमाल किए स्थिर गति बनाए रखने की सुविधा देती है, जिससे लंबी राइड में कम थकान होती है। ऐसे में इस फीचर के आने से ग्राहकों का झुकाव इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ ज्यादा बढ़ सकता है।

टीवीएस ऑर्बिटर कितने कलर में उपलब्ध है?

टीवीएस ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कुल 7 अलग-अलग कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया है। इसमें आपको नियॉन सनबर्स्ट, स्ट्रेटोस, लूनर ग्रे, ब्लू, स्टेलर सिल्वर, कॉस्मिक टाइटेनियम और मार्टियन कॉपर कलर ऑप्शन मिलेंगे। यानी की आपको इसे खरीदने के लिए ज्यादा कंफ्यूज नहीं होना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रिक स्कूटर में कभी नहीं पकड़ेगी आग, अपनाएं ये 4 सबसे बेस्ट ट्रिक्स