TVS ने दमदार स्कूटर Ntorq 150 लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 1.19 लाख रुपये से शुरू होती है। यह स्कूटर दमदार इंजन, एडवांस फीचर्स, स्मार्ट कनेक्टिविटी और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है। जानिए इसके टॉप वेरिएंट कीमत और फीचर्स की डिटेल।

इंडियन मार्केट में जानी-मानी कंपनी TVS ने अपने दमदार Ntorq 150 स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपए से शुरू होकर 1.29 लाख रुपए तक जाती है। ये स्कूटर बेहतरीन डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आता है। ऐसे में यहां इससे जुड़ी हर जानकारी विस्तार सेे।

Scroll to load tweet…

TVS Ntorq 150 डिजाइन

टीवीएस ने नए स्कूटर की डिजाइन को छोटा रखा है। हालांकि इसमें कई नए चेंजमेंट किए गए हैं। ये स्कूटर क्वाड लैंप, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट और शार्प टेल लाइट के साथ आता है। आप इसे चार कलर ऑप्शन सिल्वर, टर्बो ब्लू, रेड और ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें- कीमत से लेकर रेंज तक... यहां देखें Ather की 5 सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर

TVS Ntorq 150 का इंजन

Ntorq 150 को 149CC के एयर कूल्ड इंजन के साथ पेश किया गया है। ये एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन हैं जो 13.2hp पावर और 14.2nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें इंट्रीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) लगा हुआ है, जो स्कूटर को बूस्ट देने का काम करता है। ध्यान देने वाली बात है कि यहां पर आपको किक और स्टार्ट का विकल्प नहीं मिलता है।

ये भी पढ़ें- Ather की सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर की 5 जबरदस्त खूबियां

TVS Ntorq 150 फीचर्स

ये स्कूटर एडवांस फीचर से साथ आता है। यहां पर Street और Race 2 राइडिंग मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल और सिंगल-चैनल ABS दिए गए हैं। वहीं, ये स्मार्टफोन-स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, जियो फेंसिंग, ब्लूटूथ कॉल, म्यूजिक कंट्रोल, क्रैश अलर्ट और Alexa सपोर्ट, 22 लीटर अंडरसीट स्टोरेज, USB चार्जिंग सपोर्ट, पार्किंग ब्रेक लॉक जैसे एडवांस फीचर्स के साथ आता है। डिस्प्ले की बात करें तो टॉप मॉडल में 5 इंच टीएफटी स्क्रीन दी गई है, जिसका लेटआउट Apache RTR 310 से मिलता-जुलता है। जबकि बेस मॉडल LCD TFT डिस्प्ले संग लॉन्च हुआ है। 

TVS Ntorq 150 का किससे होगा मुकाबला ?

TVS के नए स्कूटर का मुकाबला 1.49 लाख रुपए की कीमत पर आने वाले Hero Xoom 160 और Yamaha Aerox 155 से होगा। ऐसे में देखना दिलचस्प है कि ये स्कूटर लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब होता है या नहीं।