मई में TVS Apache ने बिक्री में बाजी मारी, Bajaj Pulsar दूसरे और Honda Unicorn तीसरे स्थान पर रही। Yamaha FZ, MT15 और R15 ने भी अच्छी प्रदर्शन किया। पूरी लिस्ट में देखिए कौन सी बाइक किस नंबर पर रही।
भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में ग्राहकों को 125cc से 200cc वाली बाइक्स ज्यादा पसंद आती है। यही वजह है कि इस सेगमेंट की डिमांड काफी अधिक बढ़ चुकी है। यदि आपके दिमाग में यह सवाल होगा कि मई महीने में इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का नाम क्या है, तो वो TVS Apache है। TVS की धांसू फीचर्स वाली बाइक ने इस दौरान कुल 49,099 यूनिट बाइक्स सेल की है। इस कंपनी के बाद Bajaj Pulsar का नाम आता है। इस Pulsar ने 38,309 यूनिट मोटरसाइकिल बेची हैं।
हिंदुस्तान में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, मई में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स की सूची में नंबर तीन पर Honda Unicorn का नाम आता है। इस दौरान कुल 28,616 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री कर डाली। इसके अलावा चौथे स्थान पर Yamaha FZ सीरीज का नाम है। इस मोटरसाइकिल ने भी धमाका करते हुए 12,979 यूनिट बाइक्स बेच डाली। पांचवें पर भी इसी Yamaha की MT15 है, जिसकी 7,034 यूनिट बाइक्स सेल हुई है।
छठे, सातवें और आठवें पर किस बाइक का नंबर?
मई में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स की सूची में छठे नंबर पर Yamaha R15 का नाम आता है। कंपनी ने कुल 5,997 यूनिट बाइक्स बेची। उसके बाद सातवें स्थान पर Honda की SP 160 रही, जिसकी सेलिंग 3,294 यूनिट हुई है। वहीं, आठवें नंबर पर बिक्री की सूची में Hero XPulse 200 का नाम आया। कंपनी ने इस मॉडल की 2,407 यूनिट बाइक्स बेच डाली।
नौवें, दसवें और ग्यारहवें नंबर पर किस बाइक का नाम?
सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में नौवें नंबर पर KTM 200 का नाम आता है। KTM 200 की कुल 2,071 यूनिट बाइक्स बेची गई। उसके बाद दसवें स्थान पर Bajaj Avenger ने अपना नाम लिखाया है। कंपनी ने इस मॉडल की कुल 1,277 यूनिट सेल कर दी। उसके बाद नंबर 11 पर होंडा हॉरनेट 2.0 का नाम आता है। इसका 1,273 यूनिट बाइक्स सेल हुई।
सुजुकी, हीरो और कावासाकी का कैसा रहा हाल?
मई में मोस्ट सेलिंग बाइक की सूची में बारहवें नंबर पर Suzuki Gixer का नाम आता है। इस मॉडल को कंपनी ने 914 यूनिट बाइक्स सेल की है। तेरहवें स्थान पर Hero Xtreme 160R/200 ने अपना स्थान बनाया। इसकी कुल 623 यूनिट बाइक्स सेल हुई। फिर चौदहवें नंबर पर Honda CB200X का नाम शुमार है, जिसकी 586 यूनिट बाइक्स सेल हुई। पंद्रहवें स्थान पर कावासाकी W 175 रही, जिसकी 57 यूनिट सेल हुई।