ट्रायम्फ इंडिया ने स्क्रैम्बलर 400 X, स्पीड 400 और स्पीड T4 पर 10 साल की वारंटी देने का ऐलान किया है। इसमें 5 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है। पहले कंपनी अपनी मोटरसाइकिलों पर 2 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर स्टैंडर्ड वारंटी और 3 साल की 45,000 किलोमीटर एक्सटेंडेड वारंटी देती थी। हालाँकि, ट्रायम्फ ने यह नहीं बताया है कि हाल ही में लॉन्च हुई स्क्रैम्बलर 400 XC पर भी यही 10 साल की वारंटी लागू होगी या नहीं।

यह वारंटी प्रोग्राम सिर्फ़ इसी महीने, यानी 30 जून तक, नए ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। वारंटी प्रोग्राम पहले की तरह ही स्टैंडर्ड कीमत पर उपलब्ध होगा और इसे ट्रांसफर भी किया जा सकता है। एक्सटेंडेड वारंटी बाइक के इंजन और कुछ चुनिंदा इलेक्ट्रिकल पार्ट्स पर लागू होगी। लंबी वारंटी से ट्रायम्फ मोटरसाइकिल खरीदने वालों का भरोसा बढ़ेगा। अगर आप बाइक को कई सालों तक रखना चाहते हैं, तो यह आपको मानसिक शांति देगा। बाइक बेचते समय, 10 साल की वारंटी नए मालिक को ट्रांसफर की जा सकती है। बजाज ऑटो भारत में एंट्री-लेवल KTM और ट्रायम्फ मोटरसाइकिल बनाती है। उत्पादन के अलावा, बजाज भारत में इन दोनों मोटरसाइकिल ब्रांड की बिक्री और बिक्री के बाद की सेवाएं भी संभालती है।

ट्रायम्फ ने हाल ही में भारत में स्क्रैम्बलर 400 XC लॉन्च की है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.94 लाख रुपये है। इसमें ट्यूबलेस, क्रॉस-स्पोक व्हील, बॉडी-कलर फ्लाईस्क्रीन, फ्रंट फेंडर और नए रंग शामिल हैं। इसमें स्क्रैम्बलर 400 X वाला ही 398cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 39.5 bhp की पावर और 37.5 Nm का टॉर्क पैदा करता है।