- Home
- Auto
- Bikes
- धड़ल्ले से बिक रहीं Royal Enfield की ये 5 तगड़ी बाइक, क्या हंटर 350 ने तोड़ा क्लासिक का घमंड?
धड़ल्ले से बिक रहीं Royal Enfield की ये 5 तगड़ी बाइक, क्या हंटर 350 ने तोड़ा क्लासिक का घमंड?
Royal Enfield Bike Top-5: भारतीय टू-व्हीलर सेक्टर में रॉयल एनफील्ड कंपनी का दबदबा है। कंपनी की हंटर 350 और क्लासिक 350 वर्तमान में काफी पॉपुलर बाइक हैं। लेकिन, क्या हंटर 350 ने क्लासिक 350 की बिक्री पर कोई असर डालने में सफल हुई?
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

रॉयल एनफील्ड का राज
टू-व्हीलर सेक्टर में रॉयल एनफील्ड कंपनी का राज है। हर कोई इस कंपनी की बाइक पर सवार होकर फर्राटे भरना चाहता है। इस कंपनी की बाइक जमकर मार्केट में सेल हो रही हैं। सड़कों पर रॉयल एनफील्ड की अलग-अलग मॉडल वाली बाइक जरूर नजर आ जाएगी।
बाइक लवर्स की पहली पसंद
रॉयल एनफील्ड एक ऐसी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है, जिसमें हर वर्ग के लोगों की दिलचस्पी रहती है। इस ब्रांड की बाइक लोग अपने गैराज में जरूर देखना चाहते हैं। खासकर बुलेट और क्लासिक जैसे नाम भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में काफी पॉपुलर है।
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 का नाम
रॉयल एनफील्ड कंपनी की हंटर 350 एंट्री-लेवल पेशकश है। इसका उद्देश्य नए राइडर्स को आरई कम्युनिटी में शामिल करना था, लेकिन क्या यह सबसे अधिक बिकने वाली Classic 350 को पीछे छोड़ पाएगी? चलिए जानते हैं।
RE की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक
जून 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली रॉयल एनफील्ड की बाइक का नाम Classic 350 है। कंपनी ने Royal Enfield Classic 350 की 29,172 यूनिट्स सेल कर डाली और पिछले साल की तुलना में 17% एनुअल ग्रोथ देखी। क्लासिक के बाद कंपनी को Bullet 350 है, जिसकी 17,092 यूनिट्स बिक्री हुई। इसमें 77% एनुअल ग्रोथ देखी गई।
हंटर 350 और मेटेओर 350 का जलवा
रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में हंटर 350 और मेटेओर 350 का जलवा रहा है। हंटर ने जून 2025 में 16,261 यूनिट्स बिक्री कर डाली। वहीं, मेटेओर की 75,15 यूनिट्स बिक्री हुई। स्टेबल ग्रोथ की बात करें, तो हंटर ने 4% देखी, जबकि मेटेआर की बिक्री में 17% गिरावट दिखी।
ट्विंस 650 ने भी बिखेरा जादू
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर ट्विंस 650 का नाम आता है। इसमें इंटरसेप्टर 650 और जीटी 650 का नाम है। दोनों ने मिलकर RE के लिए करीब 3,000 यूनिट्स करके 6% ग्रोथ कंपनी के लिए करवाई।
हंटर 350 की बिक्री घटी
पहली बार जब मार्केट में Royal Enfield Hunter 350 लॉन्च हुई थी तब इसकी बिक्री काफी ज्यादा थी, लेकिन समय के मुताबिक इसमें गिरावट आती गई। यह बाइक नए राइडर्स को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए एक एंट्री लेवल बाइक के रूफ में फिट बैठती है, उसके बावजूद भी इसकी संख्या घटने लगी।
हंटर 350 की बिक्री घटी
पहली बार जब मार्केट में Royal Enfield Hunter 350 लॉन्च हुई थी, तब इसकी बिक्री काफी ज्यादा थी, लेकिन समय के मुताबिक इसमें गिरावट आती गई। यह बाइक नए राइडर्स को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए एक एंट्री लेवल बाइक के रूफ में फिट बैठती है, उसके बावजूद भी इसकी संख्या घटने लगी।