ABS सेफ्टी सिस्टम अब भारत में अनिवार्य हो चुका है। सुरक्षा अब सवाल नहीं, ABS वाली बाइक्स की पूरी जानकारी! बजाज पल्सर से लेकर हीरो एक्सट्रीम तक, जानिए कीमत और खासियत। 

Automobile Desk: परिवहन मंत्रालय ने सभी टू व्हीलर्स गाड़ियों में 1 जनवरी से एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) सिस्टम अनिवार्य कर दिया है। यह एक जरूरी सेफ्टी टेक्नोलॉजी है। यह अचानक से ब्रेक लगाने और ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर बेहतरीन ढंग से काम करता है। इससे मोटरसाइकिल सवार को गिरने से बचा सकता है, क्योंकि बाइक के फिसलने की संभावना कम रहती है। अगर आप मार्केट में ABS सिस्टम वाली बाइक की तलाश में हैं, तो चलिए हम आपको उसके बारे में बताते हैं।

1. Bajaj Pulsar NS 125

Bajaj की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Pulsar 125cc में आपको ABS सिस्टम मिल जाएगा। इस मॉडल में कंपनी द्वारा हाल ही यह सिस्टम लगाया गया है। इसकी कीमत की बात करें तो 1 लाख से इस वेरिएंट की शुरुआत होती है। लेकिन आप बेस्ट वाले वेरिएंट की तलाश में हैं तो उसके लिए 70 हजार रुपए ज्यादा देने होंगे। इसमें आपको टॉप वेरिएंट में LED BT ABS मिलेगा। इसके अलावा ऑल LED हेडलाइट, डिजिटल कंसोल और ब्लूटूथ कनेक्टीविटी मिलेगी।

2. Bajaj Pulsar 150

बजाज की यह धांसू बाइक भारतीय बाजारों में पिछले 2 दशक से धमाल मचा रही है। कंपनी ने N और NS सीरीज लॉन्च कर डाली, लेकिन उसके बावजूद यह मॉडल काफी चर्चा में रहती है। 150cc बाइक में सबसे ज्यादा बिकने वाली बजाज का यह मॉडल है। क्लासिक होने के साथ इसमें ABS सिस्टम आपको मिल जाएंगे। माइलेज के मामले में भी इसका जवाब नहीं है।

सड़कों पर तहलका मचाने आ रहा Jio का धांसू स्कूटर, लग्जरी फीचर्स और रेंज देख अभी कर लेंगे खरीदने का प्लान

3. Bajaj Pulsar N 150

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी Bajaj की N सीरीज आती है। जी हां Bajaj Pulsar N 150 में ड्युअल चैनल ABS बेस वेरिएंट मिलता है। इसकी कीमत 1.14 लाख रुपए से स्टार्ट होती है। यह कम कीमत में काफी दमदार और सेफ बाइक मानी जाती है। इसमें आपको LED प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, ब्लूटूथ कनेक्टीविटी और डिजिटल डिस्प्ले मिलेगा।

4. Hero Xtreme 125 R

Hero की पॉपुलर बाईकों में शुमार Xtreme 125R की कीमत आपको 1 लाख से ज्यादा पड़ेगी। पहले के मुकाबले इसके दामों में बढ़ोतरी हुई है और इसके पीछे की वजह इसमें ABS सिस्टम लगा होना है। हालांकि, Bajaj Pulsar NS 125 के मुकाबले यह कम दाम पर आती है। भारत में यह सबसे कम दाम वाली ABS है।

5. Hero Xtreme 160R 2V

Hero की एक और बाइक आपको ABS सिस्टम के साथ मिल जाएगी। कंपनी के द्वारा इसकी कीमत 1.12 लाख रुपए रखी गई है। भारत में यह बाइक 150 से 160cc स्पोर्टी कम्यूटर सेगमेंट हीरो का फ्रेश मॉडल है। इसे Hero ने Xtreme स्पोर्ट्स की जगह मार्केट में ग्राहकों के लिए उतारी है।

दोपहिया वाहनों में इस दिन से ABS हुआ अनिवार्य, जानें क्या है इसकी सबसे बड़ी खासियत?