देश की 5 सबसे सस्ती मोटरसाइकिल, 2 का दाम ₹60000 से भी कम
टू व्हीलर्स के मामले में भारत इस समय विश्व का सबसे ज्यादा पॉपुलर देश है। यहां पर होंडा से लेकर टीवीएस कम्पनियां किफायती दामों पर एक से बढ़कर एक धांसू मोटरसाइकिल बनती है। आईए हम आपको उन 5 बाइक्स के बारे में बताते हैं, जिसकी कीमत 1 लाख रुपए कम है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

भारत में टू व्हीलर्स का बढ़ता बाजार
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में टू व्हीलर्स की डिमांड सबसे ज्यादा है। भारत दोपहिया वाहनों के मामले में विश्वभर में सबसे आगे है। यहां Hero से लेकर TVS और Honda जैसी मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनियां में धमाल मचा रखा है। लगभग घरों में आपको एक बाइक जरूर नजर आएगी।
कम दामों पर अच्छी क्वॉलिटी
भारतीय दो पहिया वाहनों में सबसे बड़ी खासियत यह है, कि कम लागत में ही आपको एक से बढ़कर एक दमदार माइलेज और धांसू फीचर्स वाली बाइक्स मिल जाएगी। इतना ही नहीं, 2 से 3 लाख रुपए खर्चे करने पर आप Royal Enfield और KTM जैसी बाइक खरीद लेंगे।
1 लाख से कम वाली 5 मोटरसाइकिल
इसी बीच आज हम आपको ऐसे पांच मोटरसाइकिलों के बारे में बताएंगे, जिसकी कीमत ₹100000 से भी काम है। इतना ही नहीं, कई ब्रांड्स की गाड़ियां 70 से 80 हजार रुपए के बीच में भी आपको मिल जाएगी। चलिए हम आपको उन पांच बाइक्स के बारे में बताते हैं।
1. TVS Radeon
नंबर एक पर टीवीएस कंपनी की धांसू बाइक TVS Radeon का नाम इस सूची में शामिल है। यह गाड़ी 109.7 सीसी इंजन के साथ आती है और 60 से 65 किलोमीटर का माइलेज देने में पूरी तरह से सक्षम है। इसकी कीमत 59,880 रुपए से शुरू हो जाती है। मैं आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और क्रोम फिनिश जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं।
2. Hero HF Deluxe
नंबर 2 पर हीरो मोटोकॉर्प की सबसे सस्ती बाइक HF Deluxe का नाम आता है। 97.2 सीसी इंजन के साथ आने वाली यह गाड़ी 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इसका प्राइस 59,958 रुपए से शुरू हो जाती है। इसमें लगने वाली i3S और xSENS टेक्नोलॉजी फ्यूल एफिशियंसी बेहतर करती है। इसका भजन केवल 110 किलोग्राम है।
3. Honda Shine 100
भारत की सबसे सस्ती गाड़ियों में तीसरे नंबर पर होंडा शाइन 100 का नाम आता है। इसमें आपको 98.98 सीसी का इंजन मिलता है, 65 से 70 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज देने में सक्षम है। इसकी कीमत 66,990 रुपए से शुरू हो जाती है। अपनी इसकी फीट की बाइक पर होंडा कंपनी वारंटी भी देती है।
4. Bajaj Platina 100
किस सूची में नंबर चार पर बजाज प्लैटिना 100 का नाम है। इसमें आपको 102 सीसी का इंजन मिलेगा, जो 7.9 HP की पावर और 8.3 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी शुरुआती कीमत 68,685 रुपए है। इसमें लगने वाली लंबी और कंफर्टेबल सीट यात्रा काफी आरामदायक बनाती है। इसकी कम कीमत शहरी और ग्रामीणों क्षेत्रों में भी सबसे बेस्ट है।
5. Hero Splendor Plus
सूची में पांचवें नंबर पर हीरो स्प्लेंडर प्लस का नाम आता है। इस बाइक ने लंबे समय से ग्राहकों का दिल जीतते आया है। इसमें आपको 97.2 CC का इंजन मिलता है, जो 70 से 75 किलोमीटर तक माइलेज देने में सक्षम है। इसमें भी i3S टेक्नोलॉजी लगाई जाती है, जो फ्यूल एफिशियंसी को बेहतर करता है। इसकी शुरुआती कीमत लगभग 75,141 रुपए है।