GST 2.0 Scooter and Motorcycle Price: नए जीएसटी रेट्स लागू होने के बाद टू-व्हीलर्स सस्ते हो गए हैं, जिससे फेस्टिव सीजन में खरीदारी का फायदा बढ़ गया है। रॉयल एनफील्ड और हीरो मोटोकॉर्प जैसी ब्रांड्स की बाइक अब काफी किफायती हो गई हैं।  

Cheapest Two Wheelers After GST 2.0: आज 22 सितंबर से देशभर में GST 2.0 के नए स्लैब लागू हो गए हैं। ऑटो सेक्टर में इसे लेकर खुशियों का माहौल है। कार, स्कूटर, बाइक सभी की कीमतों पर असर पड़ा है और ये अब पहले से सस्ते हो गए हैं। अगर आप भी फेस्टिव सीजन में नया टू-व्हीलर खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह परफेक्ट टाइम हो सकता है। आइए जानते हैं कौन सी बाइक कितनी सस्ती हुई है?

TVS बाइक खरीदने पर कितना फायदा होगा?

Apache RR 310- 21,718 रुपए तक

Apache RTR 310- 18,749 रुपए तक

TVS Ronin- 10,546 रुपए तक

TVS Raider- 6,845 रुपए तक

TVS Jupiter- 6,162 रुपए तक

हीरो मोटोकॉर्प बाइक अब कितनी सस्ती मिलेगी?

Karizma 210- 15,743 रुपए तक

Xoom 160- 11,602 रुपए तक

Destini 125- 7,197 रुपए तक

Splendor Plus- 6,820 रुपए तक

Pleasure Plus- 6,417 रुपए तक

होंडा की कौन सी बाइक कितनी सस्ती?

CB350 H'ness- 18,598 रुपए तक

NX200- 13,978 रुपए तक

Hornet 2.0- 13,026 रुपए तक

Activa 125- 8,259 रुपए तक

Activa 110- 7,874 रुपए तक

Dio 110- 7,157 रुपए तक

Royal Enfield: लग्जरी बाइक पर कितना फायदा?

Himalayan 450- 18 से 20 हजार रुपए तक

Meteor 350- 17 से 20 हजार रुपए तक

Classic 350- 16 से 19 हजार रुपए तक

Bullet 350- 14-18 हजार रुपए तक

Hunter 350- पहले से 12-15 हजार रुपए सस्ती

सुजुकी मोटरसाइकिल्स अब कितनी सस्ती?

GIXXER SF 250- 18,024 रुपए तक

GIXXER 250- 16,525 रुपए तक

V-Strom SX- 17,982 रुपए तक

Access- 8,523 रुपए तक

इसे भी पढ़ें- नवरात्रि धमाका: नई कारें घर लाएं-लाखों बचाएं, GST कटौती के बाद नई प्राइस लिस्ट देखें

इसे भी पढ़ें- TVS Ronin New Price: 14,330 रुपए सस्ती हो टीवीएस की धांसू फीचर्स वाली बाइक, खासियत देख रह जाएंगे दंग