रॉयल एनफील्ड बुलेट की डिमांड इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में काफी ज्यादा है। खासकर युवाओं के लिए यह गाड़ी बेहद भी खास है। इसका लुक और दमदार परफॉर्मेंस लोगों को अपना दीवाना बनाता है। इसके अलावा इसमें धांसू फीचर्स मिलते हैं। 

ऑटो डेस्क: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में रॉयल एनफील्ड बुलेट का एक अलग ही क्रेज है। यह बाइक अपनी दमदार लुक और धमाकेदार परफॉर्मेंस के लिए ग्राहकों के बीच फेमस है। अगर आप भी इस गाड़ी को घर लाने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। जी हां, हाल ही में 350सीसी से कम वाली बाईकों 18 प्रतिशत GST लागू होने के बाद अब गाड़ी सस्ती हो गई है। चलिए हम आपको बताते हैं, कि अब जीएसटी कटौती के बाद यह बाइक कितने में आपको मिलेगी।

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350सीसी की कीमत पर सबसे पहले बात करते हैं। इंडिया में इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 75 हजार रुपए है। इसके ऊपर प्रत्येक वर्ष 28% जीएसटी टैक्स लगता था, जिसके बाद इसकी कीमत में 38 हजार 281 रुपए की बढ़ोतरी हो जाती थी। अब ऐसे में यदि इस GST टैक्स को पूरी तरह से हटा दिया जाए, तो बुलेट की कुल कीमत 1 लाख 37 हजार रुपए के करीब हो जाएगी।

रॉयल एनफील्ड बुलेट पर अब कितना GST लगेगा?

देश में 22 सितम्बर 2025 से रॉयल एनफील्ड बुलेट 350सीसी पर अब सिर्फ 18 प्रतिशत जीएसटी टैक्स लगेगा। ऐसे में अब आप इस गाड़ी को पहले से कम कीमत में खरीद पाएंगे। अनुमान लगाएं, तो इसकी कीमत 1 लाख 75 हजार रुपए से घटकर 1 लाख 61 हजार रुपए के करीब हो चुकी है। इसका मतलब अब इस गाड़ी को लाने जाएंगे, तो 28 की जगह 18 प्रतिशत हीGST चार्ज देना होगा।

ये भी पढ़ें- क्रूज कंट्रोल से लैस TVS Orbiter इलेक्ट्रिक स्कूटर के 5 फीचर्स देख हो जाएंगे शॉक्ड

रॉयल एनफील्ड बुलेट में क्या फीचर्स मिलते हैं?

रॉयल एनफील्ड बुलेट की फीचर्स ही ग्राहकों को अपना दीवाना बनाता है। इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल डिस्प्ले, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, इको इंडीकेटर, सिंगल चैनल ABS और कई अन्य शानदार फीचर्स मिलते हैं।

रॉयल एनफील्ड बुलेट का इंजन कितना पावरफुल है?

रॉयल एनफील्ड बुलेट में 349सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, जे सीरीज इंजन कंपनी ऑफर करती है। यह इंजन 20.4 पावर हॉर्स और 27 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसकी सबसे बड़ी पहचान थंपिंग एग्जॉस्ट साउंड है, जो आज के युवाओं को अपनी ओर खींचती है। इसके अलावा कंपनी दावा करती है, कि यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 37 किलोमीटर तक चल सकती है।

डिस्क्लेमर: यहां हमने टैक्स और कीमत के बारे में अलग-अलग प्लेटफॉर्म के माध्यम से जानकारी आपको दी है। आपके शहर के लोकेशन के हिसाब से कीमत अलग-अलग हो सकती हैं। ऐसे में विशेष जानकारी के लिए नजदीकी शोरूम में जाएं या ऑफिशियल वेबसाइट पर पता करें।

ये भी पढ़ें- कीमत से लेकर रेंज तक... यहां देखें Ather की 5 सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर