Ola Electric Scooter: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग काफी ज्यादा है। लेकिन, कई बार ग्राहक इसे खरीदने के बाद पछतावा भी करते हुए नजर आते हैं। यहां हम आपको एक ओला स्कूटर खरीदने वाले व्यक्ति के बारे में बताएंगे, जिसने कंपनी की जमकर क्लास लगाई है।
ऑटो डेस्क: देश के ऑटोमोबाइल मार्केट में वैसे तो इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है, लेकिन कई बार यह ग्राहकों को परेशानियां भी दे देता है। जी हां, आपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कई शिकायतें जरूर सुनी होगी, जिसमें अचानक से आग लग जाना या इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स खराब होना। ऐसे कंप्लेन ग्राहक अक्सर करते रहते हैं। ऐसा ही कुछ ओला कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर से देखने को मिला है। ओला स्कूटरों के कई चहेते हैं, लेकिन कुछ गाड़ी को लेकर पछतावा भी करते हैं और ऐसा ही एक कस्टमर से देखने को मिला है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक आदमी अपनी ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर पैदल सड़क पर चल रहा है। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण गाड़ी का अचानक धोखा देना है। इसी बीच एक आदमी वीडियो बनाता रहता और गाड़ी के मालिक से पैदल चलने का रीजन पूछता है। अब गाड़ी का मालिक वीडियो में ओला कंपनी को खरी-खोटी सुनाता है।
ओला स्कूटर के साथ बारिश में पैदल चल रहे व्यक्ति ने कहा,
भईया हम 2 किलोमीटर से पैदल चलकर आ रहे हैं। आप देख सकते हैं, कि इसका बैटरी भी फुल है उसके बाद भी पता नहीं क्यों चल नहीं रही है? ये ओला इतनी बेकार गाड़ी है कि हम आपको क्या बताएं। इस हमनें किस्त पर 1 लाख 40 हजार रुपए में खरीदा है। इसके लिए मैंस 15 हजार कैश डाउन पेमेंट पेमेंट किया था। इसे लिए 2 महीने हुए हैं।
ओला स्कूटर खरीदने को लेकर उस व्यक्ति ने कहा कि,
भाई अपलोग और सब गाड़ी ले लें, लेकिन ओला को नहीं खरीदें। मैं इससे बहुत परेशान हो चुका हूं। देखिए, पीछे का लाइट भी टूट गया है, जिसके लिए मैंने क्लेम भी किया उसके बावजूद कंपनी की ओर से कोई रिस्पॉन्स नहीं है। क्लेम किए 1 महीना हो गया, लेकिन कोई अपडेट नहीं है। बहुत ही बेकार गाड़ी है।
ये भी पढ़ें- Ather की सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर की 5 जबरदस्त खूबीयां
ओला एस1 की कीमत कितनी है?
ओला एस1 की कीमत पर नजर डालें, तो वेरिएंट और मॉडल के हिसाब से अलग-अलग कीमत पर यह गाड़ी आपको मिलेगी। BikeWale के अनुसार, देश में ओला एस1 की कीमत 59,999 रुपए से लेकर 1,57,698 रुपए (एक्स शोरूम) तक है। इसके कुल 6 मॉडल हैं आइए उनकी कीमत बताते हैं।
- ओला एस1 Z: 59,999 रुपए (एक्स शोरूम)
- ओला एस1 X: 99,979 रुपए (एक्स शोरूम)
- ओला एस1 Pro: 1,44,355 रुपए (एक्स शोरूम)
- ओला एस1 Air: 1,25,885 रुपए (एक्स शोरूम)
- ओला एस1 Pro Zen 2: 1,57,698 रुपए (एक्स शोरूम)
- ओला एस1 X Zen 2: 93,698 रुपए (एक्स शोरूम)
डिस्क्लेमर: इस गाड़ी की कीमत आपके शहर के लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। ऐसे में विशेष जानकारी प्राप्त करने के लिए नजदीकी शोरूम में जाएं या ऑफिशियल वेबसाइट पर पता लगाएं।
ये भी पढ़ें- क्रूज कंट्रोल से लैस TVS Orbiter इलेक्ट्रिक स्कूटर के 5 फीचर्स देख हो जाएंगे शॉक्ड
