सार
OLA Electric Holi Flash Sale :ओला इलेक्ट्रिक होली पर शानदार डिस्काउंटऑफर लेकर आया है। S1 सीरीज के ई-स्कूटर पर भारी छूट मिल रही है। यह सेल 17 मार्च तक ही है!
OLA Electric Holi Discount Offers : होली पर नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का गजब का मौका आया है। ओला इलेक्ट्रिक अपने स्कूटर्स पर बंपर डिस्काउंट दे रहा है। गुरुवार, 13 मार्च को कंपनी ने 'Holi Flash Sale' का ऐलान किया। इस डील के तहत कस्टमर्स Ola Electric S1 सीरीज के इलेक्ट्रिक स्कूटर सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं किस स्कूटर पर कितनी छूट मिल रही है...
Ola Electric S1 : डिस्काउंट ऑफर
होली फ्लैश सेल के तरह Ola S1 Air पर 26,750 रुपए और S1 X+ (Zen-2) पर 22,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। एस1 एयर की कीमत 89,999 रुपए और एस1 एक्स प्लस की शुरुआती कीमत 82,999 रुपए है।
Ola Electric Scooters : कब तक चलेगी सेल
होली फ्लैश सेल 13 मार्च से लेकर 17 मार्च तक चलेगी। इसमें S1 सीरीज के बाकी स्कूटर्स पर भी अच्छा-खासा डिस्काउंट (Ola Electric Holi Offers) पा सकते हैं और रंगों के फेस्टिवल में अपने घर शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर ला सकते हैं। बाकी स्कूटर्स पर 25,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। इनमें S1 Gen-3, S1 Gen-2 और Gen-3 रेंज के स्कूटर्स हैं।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कितनी छूट
Ola Electric ने इस सेल की जानकारी देते हुए बताया कि S1 जेन 2 स्कूटर के नए कस्टमर्स को 2,999 रुपए के एक साल के फ्री मूव OS+ और 7,499 रुपए में 14,999 रुपए की वारंटी दी जा रही है। जेन 3 पोर्टफोलियो में S1 Pro+ 5.3 किलो वाट घंटा और 4 किलो वाट घंटा बी कंपनी ने शामिल किया है। इनकी कीमतें 1.85 लाख रुपए और 1,59,999 रुपए है। 4 किलो वाट घंटा और 3 किलो वाट घंटा बैटरी ऑप्शन में S1 प्रो की कीमत 1,54,999 रुपए और 1,29,999 रुपए है। वहीं, S1 X सीरीज की कीमत 2 किलो वाट घंटा के लिए 89,999 रुपए, 3 किलो वाट के लिए 1,02,999 रुपए और 4 किलो वाट के लिए 1,19,999 रुपए है।