Hero Glamour X 125 Finance Plans: हीरो कंपनी द्वारा नई ग्लैमर एक्स 125 को मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 90 हजार रुपए रखी गई है। इसे फाइनेंस पर भी खरीदा जा सकता है। आइए आपको EMI प्लान बताते हैं।
Hero Glamour X 125 Launched: हीरो मोटोकॉर्प ने इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में एक बार फिर बड़ा धमाका किया है। कंपनी ने नई हीरो ग्लैमर एक्स 125 (Hero Glamour X 125) मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 90,000 रुपए के आसपास रखी गई है। इसके अलावा इसके टॉप मॉडल की कीमत 1,00,000 रुपए (एक्स शोरूम) है। इसमें जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं। इस बाइक को ग्राहक फाइनेंस पर भी खरीद सकते हैं। चलिए इसके बारे में हम आपको बताते हैं।
Hero Glamour X 125 ड्रम ब्रेक EMI प्लान
न्यू हीरो ग्लैमर एक्स 125 बाइक को अगर आप फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए भी सुविधा उपलब्ध है। आपको ड्रम पेट्रोल मॉडल लेना है, तो उसकी कीमत 89,999 रुपए है। इसे फाइनेंस कराने के लिए 24,306 हजार रुपए डाउन पेमेंट (ऑन रोड+ प्रोसेसिंग फीस) करने पड़ेंगे। उसके बाद 80,999 रुपए बाइक लोन के रूप में लेना होगा। फिर 9% ब्याज दर पर 36 महीने के लिए मंथली EMI 2,593 रुपए बनेगी।
- एक्स शोरूम कीमत: 89,999 रुपए
- लोन अमाउंट: 80,999 रुपए (90% ऑफ एक्स शोरूम)
- डाउन पेमेंट: 24,306 रुपए (ऑन रोड+ प्रोसेसिंग फीस+ EMI लोन अमाउंट)
- मंथली EMI: 2,881 रुपए (36 महीने के लिए @9.45% ब्याज दर)
- इंश्योरेंस: 2,564 रुपए
Hero Glamour X 125 डिस्क ब्रेक EMI प्लान
अगर आपको हीरो ग्लैमर एक्स 125 के डिस्क ब्रेक वेरिएंट (कीमत-99,999 रुपए) को फाइनेंस पर लेना है, तो उसके लिए 26,679 रुपए (ऑन रोड+प्रोसेसिंग फीस+EMI लोन अमाउंट) देने होंगे। उसके बाद 89,999 रुपए बाइक लोन के रूप में लेना पड़ेगा। फिर 9.45% ब्याज दर पर 36 महीने के लिए 2,882 रुपए मंथली EMI बनेगी। इसके अलावा इंश्योरेंस के लिए 2,849 रुपए देने पड़ेंगे।
- एक्स शोरूम कीमत: 99,999 रुपए
- लोन अमाउंट: 89,999 रुपए (90% ऑफ एक्स शोरूम)
- डाउन पेमेंट: 26,679 रुपए (ऑन रोड+ प्रोसेसिंग फीस+ EMI लोन अमाउंट)
- मंथली EMI: 2,882 रुपए (36 महीने के लिए @9.45% ब्याज दर)
- इंश्योरेंस: 2,849 रुपए
ये भी पढ़ें-मात्र 10 हजार रुपए देकर घर लाएं ये बाइक, ऑफिस-कॉलेज जाने वालों के लिए है बेस्ट, इतनी भरनी होगी EMI
Hero Glamour X 125 का इंजन कितना पावरफुल है?
न्यू हीरो ग्लैमर एक्स 125 में 124.7cc, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 8250 rpm पर 11.4bhp पावर और 6500rpm पर 10.5 nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस गाड़ी की परफॉर्मेंस हीरो एक्सट्रीम 125आर के बराबर हो चुकी है।
Hero Glamour X 125 में क्या फीचर्स मिलेंगे?
न्यू हीरो ग्लैमर एक्स 125 को मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स से लैस किया गया है। इसमें कलर TFT डिस्प्ले, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टीविटी और टर्न बाय टर्न नेवीगेशन सिस्टम मिलेगा, वो लगाया गया है। इसके अलावा यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, फुल एलईडी लाइटिंग और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा।
ये भी पढ़ें- क्या 10 हजार रुपए डाउन पेमेंट देकर Royal Enfield Bullet 350 खरीद सकते हैं? जानें फाइनेंस प्लान
डिस्क्लेमर: इस बाइक का फाइनेंस प्लान और कीमत आपके लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। ऐसे में विशेष जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलर्स के पास जाएं या फिर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करें।