Kinetic Electric Scooter: इंडियन ऑटोमोबाइल बाजार में काइनेटिक कंपनी जल्द ही इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। इसमें आपको 80 के दशक वाला रेट्रो लुक मिलने वाला है। इसके अलावा इसमें सभी आधुनिक फीचर्स लगाए गए हैं। 

भारतीय टू व्हीलर ऑटोमोबाइल बाजार में काइनेटिक जल्द ही बड़ा धमाका करने जा रही है। कंपनी की ओर से इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। कई बार टेस्टिंग के दौरान इसे देखा भी जा चुका है। अब इसके लॉन्च डेट भी ऑफीशियली सामने आ गई है। आने वाले 28 जुलाई को कंपनी इसे पेश करने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एक रेट्रो स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है। 80 के दशक जैसा लुक इसमें कंपनी देगी। लूना इलेक्ट्रिक के साथ यह कंपनी इस सेगमेंट में वापसी कर चुकी है। चलिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानते हैं।

Kinetic Electric Scooter का डिजाइन कैसा है?

टाइटेनिक कंपनी की ओर से लाया जा रहा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda DX से पूरी तरह इंस्पायर्ड लगता है। इसमें आपको चौकोर हेडलैंप, मिनीमलिस्ट साइड पैनल और स्लिक फ्रंट एप्रन है, रेट्रो की तरह लगता है। न्यू अपडेटेड डिजाइन के लिए काइनेटिक लेटरिंग के साथ फॉक्स फ्लाईस्क्रीन, LED हैडलाइट और टर्न इंडिकेटर दिया गया है। इसके अलावा हब माउंटेड मोटर मिलता है, जो सिंपल EV ड्राइवट्रेन के जैसा है।

ये भी पढ़ें- सिर्फ ₹10000 डाउनपेमेंट पर खरीदें Bajaj की दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगा 160 KM दमदार रेंज

Kinetic Electric Scooter में ब्रेकिंग सिस्टम कैसा होगा?

राइडर को आरामदायक ड्राइविंग के लिए ड्यूल टेलीस्कोप फ्रंट संस्पेंशन, ड्युअल रियर शॉक एब्जॉर्ब और बॉक्स सेक्शन स्विंगआर्म मिलेगा, जो स्ट्रॉन्ग चेसिस देगा। मॉडर्न में ट्रिपल स्पोक अलॉय व्हील्स, कैमोफ्लेज से दिखाने वाला फ्रंट डिस्क ब्रेक भी मिलता है, जो मजबूत ब्रेकिंग के लिए है। इसमें सिंपल पीस रियर ग्रैब रेल, रेट्रो फ्रंट फेंडर भी लगाया गया है।

Kinetic Electric Scooter कैसा दिखने वाला है?

काइटेनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर में सपाट फ्लोरबोर्ड और चंकी टाइप बॉडीवर्क रहने वाला है। इसमें आपको बैटरी पैक मिलने वाला है, जो डिसेंट साइज का हो सकता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Vida, TVS iQube, Ola S1 और Bajaj Chetak जैसा दिखने वाला है। फैमिली ओरिएंटेड स्कूटर के समान कंपनी इसे लाने का प्लान कर रहा है। हाल ही में महाराष्ट्र के अहिल्या नगर में इनेटिक वाट्स एंड वोल्टस लिमिटेड ने एक न्यू EV मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया है। इसी में इस स्कूटर का प्रोडक्शन होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- TVS Electric Scooter: सिर्फ ₹18,000 डाउनपेमेंट पर घर लाएं 100 KM रेंज वाला ई-स्कूटर