कावासाकी निंजा 300 2025 मॉडल शानदार इंजन, पावर और नए फीचर्स के साथ लॉन्च। युवाओं को लुभाने वाला लुक और किफायती कीमत।

ऑटोमोबाइल डेस्क: अगर आप लो बजट स्पोर्ट्स बाइक चलाने का शौक रखते हैं, तो Kawasaki Ninja 300 2025 मॉडल आपके लिए बेस्ट चॉइस बन सकता है। यह बाइक लुक में एकदम शार्प, स्मूद राइडिंग और और जबरदस्त पावर के साथ आता है। इन तीनों चीजों को मिलाकर यह एक धांसू बाइक तैयार की गई है। यूथ को टारगेट करके इस बाइक को कम्पनी ने मार्केट में लॉन्च किया है। चलिए इसकी पूरी खासियत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Kawasaki Ninja 300 2025 इंजन और पावर

Kawasaki Ninja 300 2025 में आपको 296cc का लिक्विड कूल्ड और पैरारल ट्विन पॉवरफुल इंजन मिलता है। यह इंजन 1100 rpm पर 39 ps की पावर और 10,000 rpm पर 26.1 नाम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसका मतलब यह है कि सिटी और हाइवे दोनों जगहों पर ड्राइव शानदार मिलने वाला है।

इसके अलावा इस बाइक में आपको 6 स्पीड गियबॉक्स और स्लिपर क्लच भी लगाया गया है, जो डाउनशिफ्टिंग को काफी स्मूद बना देता है। बाइक राइडर्स और पुराने लोगों को यह बाइक काफी ज्यादा पसंद आने वाली है।

₹1.5 लाख की Royal Enfield मार्केट में मचाएगी धमाल, पावर और धांसू फीचर्स देख हिल जाएगा दिमाग

  • इंजन: 296cc
  • PS: 39, 1100 rpm
  • NM: 26.1, 10,000 Rpm
  • 6 स्पीड गियरबॉक्स

Kawasaki Ninja 300 2025 फीचर्स और डिजाइन

Kawasaki Ninja 300 मॉडल को मॉडर्न लुक में लाया गया है। इसमें आपको पहले के मुकाबले ड्युअल प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, जो सड़क पर आपको बेस्ट विजिबिलिटी का अनुभव देती है। इसके अलावा इसमें बड़ा फ्लोटिंग विंडस्क्रीन लगाया गया है। यह बाइक को एयरोडायनेमिक के साथ लुक बेहद अग्रेसिव और मॉडर्न बना देता है।

  • पैरेलल ट्विन इंजन
  • ड्युअल थ्रोटल वालवेस
  • एसिस्ट एंड स्लीपर क्लच
  • हीट मैनेजमेंट टेक्नोलॉज
  • ड्युअल प्रोजेक्टर हेडलाइट्स
  • फ्लोटिंग विंडस्क्रीन

Kawasaki Ninja 300 2025 ब्रेकिंग और सेफ्टी फीचर्स

Kawasaki Ninja 300 2025 में सामने की तरफ 290mm और पीछे की ओर 220mm के पेटल डिस्क ब्रेक मिलता है। इसके साथ ड्युअल चैनल ABS भी लगाया गया है। इससे बारिश या खराब सड़कों पर ब्रेक लगाने पर बाइक का नियंत्रण नहीं जाता है। इसके अलावा 17 इंच के चौड़े टायर्स और अलॉय व्हील्स इसे और सेफ बनाते हैं।

  • 290 mm डिस्क ब्रेक सामने
  • 220 mm डिस्क ब्रेक पीछे
  • ड्युअल चैनल ABS
  • टायर्स 17 इंच
  • अलॉय व्हील्स

Kawasaki Ninja 300 2025 प्राइस

Kawasaki Ninja 300 2025 मॉडल एकमात्र वेरिएंट में ही आपको मिलेगी। इसकी शुरुआती एक्स शो रूम कीमत 3.43 लाख रुपए है। यदि आप Yamaha R3 या Aprilia RS 457 से तुलना करेंगे, तो यह Ninja 300 काफी किफायती है। ट्विन पॉवरफुल इंजन होने के बाद भी इसका प्राइस कम है।

KTM और Pulsar नहीं इस बाइक के दीवाने हुए लोग, धांसू फीचर्स के चलते बन गई सबसे ज्यादा बिकने वाली टू व्हीलर