Bike Mileage Kaise Badhaye : पेट्रोल महंगा है लेकिन माइलेज बढ़ाना अब सस्ता हो गया है। सिर्फ 5 रुपए के छोटे से ब्रश और थोड़ी समझदारी से आप अपनी बाइक की माइलेज 8-10KM तक बढ़ा सकते हैं।

Bike Mileage Badhane ka Jugaad : पेट्रोल का दाम आए दिन बढ़ रहा है, ऐसे में हर बाइक चलाने वाले का एक ही सवाल रहता है 'माइलेज कैसे बढ़ाएं?' अगर आप भी ऐसी ही कोई तरकीब ढूंढ रहे हैं तो समझिए आपका इंतजार खत्म हो गया है। महंगे होते तेल और बढ़ती ट्रैफिक के बीच आज हम आपके लिए 5 रुपए की ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं, जो आपके मोटरसाइकिल का माइलेज 8-10KM तक बढ़ा सकता है। ये एक बेहद आसान देसी ट्रिक है, जिसे ज्यादातर मेकेनिक अपने लिए रखते हैं। आइए जानते हैं इस ट्रिक के बारें में..

मोटरसाइकिल का एवरेज बढ़ाने वाली ट्रिक क्या है?

इसका नाम 'कार्बोरेटर क्लीनिंग ब्रश' या थिन टूथब्रश और पेट्रोल मिक्सिंग सफाई है। ये सिर्फ 5 रुपए में ही मिल जाता है। इसकी मदद से आप अपनी बाइक का माइलेज बेहतर बना सकते हैं और कम से कम 10 किलोमीटर तक बढ़ा सकते हैं।

बाइक से सबसे अच्छा माइलेज पाने के लिए क्या करें?

1. एयर फिल्टर साफ करें

बाइक के इंजन में सबसे ज्यादा माइलेज गिराने वाला हिस्सा एयर फिल्टर होता है। हर 1000-1500KM पर सिर्फ एयर फिल्टर को झाड़ दें या 5 रुपए में ब्लोअर से साफ करवा लें। ज्यादा डस्ट जमा हो तो ब्रश से साफ करें।

2 स्पार्क प्लग पर हल्का पेट्रोल ब्रश

5 रुपए में मिलने वाला पतला ब्रश लें। थोड़ा सा पेट्रोल या साफिंग स्प्रे लेकर स्पार्क प्लग के सिरों पर हल्का-हल्का ब्रश करें। इससे कम बर्निंग फ्यूल में ज्यादा पॉवर मिलेगाऔर माइलेज भी बूस्ट होगा।

3. टायर प्रेशर सही रखें

टायर में कम प्रेशर रहने से घर्षण ज्यादा होता है और बाइक ज्यादा तेल चूसती है। इसलिए हर 10 दिन में टायर प्रेशर फ्री में पेट्रोल पंप पर जरूर चेक करवा लें।

माइलेज बढ़ाने में कितनी असरदार ये देसी ट्रिक

अगर आपकी बाइक 40 KM/L दे रही है, तो इस ट्रिक से 48-50 तक जा सकती है। इसमें कोई एक्स्ट्रा खर्च नहीं होता है, बस थोड़ा ध्यान रखना पड़ता है और ये 5 रुपए की टूल काम आता है। ये ट्रिक इसलिए काम करती है, क्योंकि जब कार्बोरेटर और स्पार्क प्लग साफ होते हैं, तो फ्यूल ज्यादा एफिशिएंटली बर्न होता है। इंजन कम मेहनत करता है तो फ्यूल भी बचता है।

बाइक का माइलेज बढ़ाने के चक्कर में क्या न करें?

  • प्लग ब्रशिंग में ज्यादा दबाव न डालें।
  • एयर फिल्टर को धोना नहीं है, सिर्फ झाड़ना या ब्लो करना है।
  • हर 3000KM पर सर्विस जरूरी कराएं।

बाइक का माइलेज 10 किमी तक कैसे बढ़ेगा?

  • एयर फिल्टर क्लीन होने से कम से कम 4 किलोमीटर तक माइलेज का फर्क आता है।
  • स्पार्क प्लग ब्रशिंग के बाद माइलेज 2 से 3 किमी तक बढ़ जाता है।
  • टायर प्रेशर सही रहने से भी मोटरसाइकिल का माइलेज तीन किलोमीटर से ज्यादा ही बढ़ता है।