Honda Shine Price: होंडा कंपनी की गाड़ियां इंडिया में काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। कंपनी की शाइन की मांग भी ग्राहकों के बीच काफी ज्यादा है। शुरुआत से ही यह बाइक दैनिक सेवाओं के लिए लोगों की पहली पसंद रही है। इस गाड़ी को अब आप कम दाम में खरीद सकते हैं। 

ऑटो डेस्क: इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में टू व्हीलर गाड़ियों में होंडा शाइन की काफी ज्यादा मांग है। इस गाड़ी को भारतीय कस्टमर्स खूब पसंद करते हैं। इसके पीछे की मुख्य वजह इसका शानदार परफार्मेंस और दमदार माइलेज है। अगर आप भी इस शानदार बाइक को अपने घर लाना चाहते हैं, आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है।

दरअसल, 22 सितंबर 2025 से इस बाइक को और ज्यादा किफायती बना दिया जाएगा। नए जीएसटी दर लागू होने के बाद इसे खरीदना और आसान होगा। सरकार ने हाल ही में 350सीसी या उससे नीचे की बाइक पर जीएसटी 28 से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है। चलिए हम आपको बताते हैं कि अब इस होंडा शाइन को आप कितने में खरीद पाएंगे...

इस समय टू व्हीलर्स सेक्टर में होंडा शाइन की एक्स शोरूम कीमत 85 हजार 590 रुपए से लेकर 90 हजार 341 रुपए तक है। इसके ऊपर फिलहाल 28% जीएसटी टैक्स लगता है। लेकिन, यही टैक्स 22 सितंबर से घटकर 18% होने जा रहा है। ऐसे में अब शाइन को खरीदने के लिए आपको 72 हजार 778 रुपए देने पड़ेंगे। इसपर आपको सीधे 10% की छूट मिल रही है।

होंडा शाइन का इंजन कैसा है?

होंडा शाइन बाइक में कंपनी 98.98सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन ऑफर करती है। यह इंजन बीएस6 2.0 एमिशन स्टैंडर्ड का पालन करता है। इसके अलावा यह 7.38 ps की पावर और 8.5 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 4 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और मल्टीप्ले वेट क्लच के साथ जोड़ा गया है। इसकी टैंक कैपेसिटी 9 से 10 लीटर है।

होंडा शाइन कितना माइलेज देती है?

होंडा की यह बाइक में मिलने वाला इंजन फ्यूल इंजेक्शन टेक्नीक से लैस है। यह तकनीक राइड को कंफर्टेबल बनाता है। कंपनी के दावे के मुताबिक, यह गाड़ी 1 लीटर पेट्रोल में 55 से 70 किलोमीटर तक आसानी से चल सकती है। ऐसे में यह रोजाना उपयोग के लिए सबसे बेस्ट चॉइस मानी जाती है। इस गाड़ी की टंकी आप एक बार फुल करवा देंगे, तो 600 से 650 किलोमीटर तक आसानी से यात्रा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- TVS Ntorq 150 करेगा राइडिंग का मजा दोगुना ! जानें खासियत और कीमत

होंडा शाइन में क्या फीचर्स मिलते हैं?

होंडा शाइन में आपको मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स मिलेंगे। इसमें एनालॉग या डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर क्लस्टर मिलेगा, जिसमें ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, फ्यूल और ट्रिपमीटर शामिल होंगे। इसके अलावा कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम और साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ फीचर्स मिलते हैं, जो आपकी राइड को सेफ बनाता है। इसमें क्रोम एक्सेंट मफलर और हैंडलबार भी लगाया गया है, जो एक प्रीमियम लुक देता है।

ये भी पढ़ें- सस्ती हो गई बुलेट! नई GST लागू होने के बाद सिर्फ इतने में मिलेगी रॉयल एनफील्ड की यह बाइक