Hero Splendor New Price: देश में नई जीएसटी स्लैब लागू होने के बाद टू व्हीलर्स मार्केट में हलचल मच गई है। हीरो स्पलेंडर प्लस बाइक भी पहले से सस्ती हो गई है। इसके अलावा इसे एमआई विकल्प के साथ भी खरीदा जा सकता है। वो भी सिर्फ 10 हजार देकर।
Hero Splendor Plus On EMI: भारतीय टू व्हीलर बाजारों में हीरो स्पलेंडर प्लस की जबरदस्त डिमांड है। खासकर दैनिक उपयोग और कम बजट में दमदार माइलेज वालों के लिए यह बेस्ट विकल्प मानी जाती है। अगर आप इस बाइक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आई है। जी हां, देश में न्यू जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद इसकी कीमत कम हो गई है। ऐसे में अब हीरो स्पलेंडर को आप सिर्फ 73 हजार 764 रुपए की कीमत में घर ला सकते हैं। यदि आप एमआई की सुविधा लेते हैं, तो वो भी पहले से कम हो गया है। चलिए इसके बारे में जानते हैं...
हीरो स्पलेंडर प्लस की दिल्ली में ऑन रोड कीमत कितनी है?
देश में हीरो स्पलेंडर प्लस की शुरुआती कीमत 73 हजार 902 रुपए (एक्स शोरूम) है। अगर आप इस जबदस्त माइलेज वाली बाइक को दिल्ली में खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 88 हजार 414 रुपए (ऑन रोड) देने होंगे। इसमें 8 हजार 876 रुपए का रोड टैक्स और 7 हजार 126 रुपए का इंश्योरेंस चार्ज शामिल होंगे। पहले की तुलना देखें, तो इसकी दिल्ली में ऑन रोड कीमत 90 हजार रुपए के करीब थी।
हीरो स्पलेंडर प्लस 10000 डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं?
अगर आप हीरो स्पलेंडर प्लस को सिर्फ 10000 रुपए डाउन पेमेंट देकर खरीदना चाहते हैं, तो यह बिल्कुल संभव है। इसके लिए आपका क्रेडिट रिकॉर्ड बेहतर होना चाहिए। उसके बाद बचे हुए पैसों को बाइक लोन के रूप में किसी भी फाइनेंशियल बैंक से ले सकते हैं। अगर आपका बेहतर क्रेडिट स्कोर है, तो सिर्फ 12% इंट्रेस्ट पर आपको लोन मिल जाएगा। आपको 24 महीने के लिए लोन चाहिए, तो इसे 3 हजार 755 रुपए महीने की EMI पर खरीद सकते हैं।
हीरो स्पलेंडर प्लस का इंजन और क्षमता कैसा है?
सबसे पहले Hero Splendor Plus की इंजन पर हम नजर डालते हैं। इसमें 97.5cc का पावरफुल एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है। यह 8000 rpm पर 8.02 ps की पावर और 6000 rpm पर 8.05 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें आपको 4 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलता है। इसकी टॉप स्पीड 90 kmph तक आसानी से जा सकती है।
हीरो स्पलेंडर प्लस कितना माइलेज देती है?
ताकतवत इंजन के साथ दमदार माइलेज की चाहत रखने वालों के लिए Hero Splendor Plus सबसे बेस्ट चॉइस बन सकती है। कंपनी के दावे के मुताबिक, यह गाड़ी 80 kmpl से लेकर 85 kmpl तक माइलेज देने की क्षमता रखती है। इतना माइलेज देने वाली बाइक्स शायद ही आपको मार्केट में मिलेगी। इसकी यही खासियत इसे बेस्ट माइलेज बाइक बनाती है।
इसे भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड, होंडा या सुजुकी: GST 2.0 के बाद कौन-सी बाइक सबसे ज्यादा सस्ती?
हीरो स्पलेंडर प्लस का ब्रेक और सस्पेंशन कैसा है?
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है, कि Hero Splendor Plus फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक देखने को मिलेगी, जो कॉम्बी ब्रेक सिस्टम के साथ आती है। इसके अलावा आपको इस बाइक की फ्रंट में टेलीस्कोप फॉर सस्पेंशन और रियर में 5 स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन मिलेगा। इसके साथ अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स कंपनी ने फिट किए हैं।
हीरो स्पलेंडर प्लस में क्या फीचर्स हैं?
Hero Splendor Plus फीचर्स के मामले में पूरी तरह से आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस बाइक है। इसमें आपको i3S इंजन टेक्नोलॉजी, डिजिटल एनालॉग स्पीडोमीटर, साइड स्टैंड इंडिकेटर, ट्यूबलेस टायर्स, LED DRLs, मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें- TVS Ronin New Price: 14,330 रुपए सस्ती हो टीवीएस की धांसू फीचर्स वाली बाइक, खासियत देख रह जाएंगे दंग