Bike Riding Tips in Monsoon: कई बार मानसून के सीजन में लोग बाइक राइडिंग के समय कई चूक कर देते हैं और उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है। यहां हम आपको 4 सबसे बेस्ट टिप्स के बारे में बताएंगे, जो बरसात में आपकी राइडिंग को शानदार बनाएंगे।
Bike Riding Tips in Monsoon: मानसून का सीजन गाड़ी चलाने वालों के लिए बहुत बड़ा सिरदर्द लेकर आता है। हालांकि, बारिश में बाइक राइडिंग करने में कई राइडर्स को बहुत मजा आता है। लेकिन यह जितना रोमांचक है इसमें उतना ही खतरा रहता है। बारिश के कारण गीली सड़कें, लो विजिबिलिटी और स्किड होने वाले रास्ते बाइक राइडिंग को जोखिम भरा बना देते हैं। हालांकि, अच्छी टेक्नीक और सावधानियों के साथ आप मानसून में अपनी राइडिंग को सुरक्षित और आरामदायक बना सकते हैं। इसके लिए इन 5 बातों का विशेष ध्यान रखना जरूरी होता है।
रास्तों के हालात के बारे में अच्छे से जानें
मानसून के सीजन में कुछ सड़कों की स्थिति बेहद खराब हो जाती हैं और इंडियन रास्तों पर तो ये आम बात है। सड़क पर बने गड्ढे, फिसलने वाली मिट्टी और ऑयल के धब्बे सड़क को डेंजरस बनाने का काम करते हैं। ऐसे में जब भी बारिश के समय में आप अपनी बाइक लेकर निकलें, तो तय रास्तों के बारे में अच्छी तरह जानकारी लेने की कोशिश करें। उसके अनुसार ही अपने राइडिंग स्टाइल को मैनेज करें।
विजिबिलिटी को बेहतर करना बेहद जरूरी
बारिश के दिनों में सड़कों पर लो विजिबिलिटी की समस्या कई बार उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपकी गाड़ी में लगी हुई लाइट्स की विजिबिलिटी बेहतर हो। खासकर आपकी गाड़ी में फॉग लैंप्स दिए गए हों, तो उसका इस्तेमाल जरूर करें। रिफ्लेक्टिव टेप या कपड़ों का इस्तेमाल करें, ताकि अन्य वाहनों आप देख सकें। अपनी बाइक के हेडलाइट को हमेशा जलाकर रखें। दिन के समय में भी इसका उपयोग करें। अगर बारिश तेज हो रही हो, तो कहीं सेफ जगह पर रुकने की कोशिश करें।
ये भी पढ़ें- Bajaj Pulsar NS125 की वो 5 खूबियां जिसे देख आप बन जाएंगे फैन
मोटरसाइकिल की कंडीशन अच्छे से जांचें
जब भी आप बरसात में मोटरसाइकिल लेकर बाहर निकल रहे हैं, तो उसकी कंडीशन को अच्छी तरह से जांच करें। आपको विशेष तौर पर गाड़ी के टायर्स पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि गीली सडकों पर बेहतर ट्रैक्शन होना जरूरी है। आपके टायरों का ट्रेड पैटर्न डीप होना चाहिए, ताकि पानी को आसानी से हटाया जा सके। बाइक के ब्रेक पैड्स और ब्रेकिंग सिस्टम की अच्छी तरह से जांच करें, क्योंकि गीली सड़कों पर ब्रेक कमजोर पड़ जाता है।
राइडिंग गियर का उपयोग करना जरूरी
मानसून के समय में जब भी आप बाइक राइडिंग पर निकलते हैं, तो राइडिंग के लिए सही गियर बेहद जरूरी होता है। वाटरप्रूफ राइडिंग जैकेट, पैंट और जूते आपको बारिश से बचाएंगे। ऐसे में एक बेस्ट क्वॉलिटी वाला वॉटरप्रूफ हेलमेट और वाइजर का चयन करें। इससे बारिश के दौरान विजिबिलिटी को सही बनाए रखने में मदद करेगा। इसके अलावा एंटी फॉग कोटिंग वाला वाइजर या फॉग रेसिस्टेंस चश्में का इस्तेमाल करें। इससे आपकी विजिबिलिटी बेहतर रहेगी।
ये भी पढ़ें- सेकंड हैंड बाइक खरीदने का बना रहे हैं प्लान, तो इन 5 बातों का जरुर रखें ध्यान