देश में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड काफी अधिक बढ़ गई है। Ather कंपनी की गाड़ियां भी मार्केट में धूम मचा रही हैं। कंपनी की Ather Rizta में लाजवाब मॉडर्न फीचर्स लगाए गए हैं। यह सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है। इसमें 5 लाजवाब खूबियां मिलती हैं। 

ऑटो डेस्क: एथर एनर्जी कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर देश के ऑटोमोबाइल मार्केट में धूम मचा रही हैं। इस कंपनी की स्कूटरें टीवीएस और होंडा जैसी कंपनियों को स्कूटरों को टक्कर देते हैं। एथर की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Rizta है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 99,999 रुपए से लेकर 1,14,500 रुपए है। इसके कई सारी खूबियां हैं, जो ग्राहकों का ध्यान खींचती है। अगर आप भी इस स्कूटर को घर लाने का प्लान बना रहे हैं, तो उससे पहले इसकी 5 खूबियां जरूर देख लें।

Ather Rizta की 5 सबसे बड़ी खूबियां

  • टचस्क्रीन डैशबोर्ड: Ather 450X में 7 इंच का TFT डिस्प्ले स्क्रीन मिलता है। जब यह लॉन्च हुआ था, तब यह दुनिया का सबसे पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर था, जिसमें गूगल मैप्स से जुड़ा नेवीगेशन सिस्टम दिया गया। इसका काम राइडर को स्क्रीन के जरिए बेहतर मार्ग दिखाना ही नहीं है, बल्कि ट्रैफिक की स्थिति, बार-बार रुकावट आना या अन्य रास्तों के बारे में भी रियल टाइम इनफॉर्मेशन देता है। इसके डिस्प्ले में एंड्रॉयड की सुविधा ले सकते हैं। यह iOS स्मार्टफोन के साथ भी आसानी से इंटीग्रेट हो जाता है।
  • डार्क मोड: क्या आप अक्सर रात में अंधेरी सड़कों पर राइड करते हैं? ऐसे में यह एथर एनर्जी कंपनी की Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको बेहतर सुविधा प्रदान कर सकता है। जी हां, इसके लिए आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिस्प्ले सेटिंग बदलने के लिए रुकने की जरूरत नहीं है। आपको सिर्फ डार्क मोड ऑन करना होगा और कम रोशनी वाले सड़कों पर भी आप अपनी स्क्रीन पर तुरंत बेहतरीन विजिबिलिटी पा सकते हैं।
  • ब्लूटूथ 4.2: Ather Rizta में 4.2 ब्लूटूथ कनेक्टीविटी मिलती है, जो स्कूटर या बाइक पर मिलने वाले नॉर्मल ब्लूटूथ से अलग एक 3 पॉइंट् डबल कनेक्टिवटी है। इसमें मिलने वाले इस बेहतरीन कनेक्टिवटी के चलते आप अपने फोन को अपने स्कूटर से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। इससे आप एक बटन दबाकर संगीत का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा कॉल रिसीव भी कर सकते हैं। यह इंटरफेस आपको अपनी प्लेलिस्ट में आसानी से नेविगेट करके, आगे या पीछे करके, वॉल्यूम एडजस्ट करके और भी बहुत कुछ यूज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- क्रूज कंट्रोल से लैस TVS Orbiter इलेक्ट्रिक स्कूटर के 5 फीचर्स देख हो जाएंगे शॉक्ड

  • दमदार रेंज: Ather Rizta की रेंज उसके अलग-अलग मॉडल्स पर डिपेंड करती है। अगर आप Rizta S लेते हैं, तो उसकी IDC रेंज 159 किलोमीटर प्रति चार्ज है। वहीं, Rizta Z लेते हैं, तो उसकी रेंज IDC 123 किलोमीटर प्रति चार्ज थी। हालांकि, यह कम्पनी की ऑफिशियल रेंज नहीं है। यह आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर की राइडिंग स्टाइल और स्पीड पर निर्भर करता है।
  • सेफ्टी और राइडिंग फीचर्स: Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्किड कंट्रोल मिलता है, जो एक प्रकार का ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम है और स्कूटर को फिसलने से बचाता है। रिवर्स मोड मिलता है, जो स्कूटर को पीछे करने में मदद करता है। मैजिक ट्विस्ट मिलेगा, जो बिना ब्रेक लगाए थ्रोटल को उल्टा घुमाकर स्कूटर को धीमा कर सकते हैं। फॉल सेफ भी लगा हुआ है, जो गिरने की स्थिति या उसके बाद को सेफ रखने में मदद करता है।

ये भी पढ़ें- 1 लीटर पेट्रोल में 70+ किलोमीटर की यात्रा कराती हैं ये 5 बाइक, कीमत 90 हजार से भी कम