Upcoming CNG Scooter: देश में पहला सीएनजी वेरिएंट स्कूटर टीवीएस कंपनी ला रही है। यह विश्व का पहला सीएनजी पावर्ड स्कूटर बताया जा रहा है। इसमें धांसू इंजन के साथ लाजवाब फीचर्स मिलेंगे।
TVS CNG Scooter: आने वाले समय में आपके दिमाग में कोई शानदार स्कूटर खरीदने का प्लान बन रहा है, तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, टीवीएस मोटर कंपनी ने जनवरी 2025 में दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो में कई नए टू व्हीलर मॉडल पेश किए थे। इस सूची में टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) का नाम भी शामिल था। मीडिया रिपोर्ट्स के की मानें, तो टीवीएस जुपिटर अब सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है। चलिए इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं।
TVS Jupiter CNG अनुमानित प्राइस
टीवीएस जुपिटर सीएनजी वेरिएंट स्कूटर की कीमत पर बात करें, तो कंपनी ने आम आदमी को ध्यान में रखते हुए इसकी कीमत तय कर सकती है। फिलहाल टीवीएस जुपीटर पेट्रोल 125 की कीमत 88,174 से लेकर 99,015 रुपए (एक्स शोरूम) है। उम्मीद लगाई जा रही है कि सीएनजी वेरिएंट इसी रेंज में आ सकता है। इसकी अनुमानित कीमत 90,000 रुपए से लेकर 99,000 रुपए तक हो सकती है।
TVS Jupiter CNG रनिंग कॉस्ट
टीवीएस कंपनी की ओर से आने वाला जुपिटर विश्व का फर्स्ट पावर्ड स्कूटर माना जा रहा है। कंपनी यह दावा कर रही है कि इस स्कूटर की रनिंग कॉस्ट 1 रुपए प्रति किलोमीटर (1rs/km) से भी कम होने वाली है। इस गाड़ी में 1.4 KG (किलोग्राम) का CNG टैंक का इस्तेमाल किया जाएगा। इस टैंक को अंडरसीट स्टोरेज एरिया में रखा गया है।
ये भी पढ़ें- Ather Rizta की वो 5 खास बातें जो खरीदने से पहले आपको जाननी ही चाहिए
TVS Jupiter CNG माइलेज
इसके अलावा टीवीएस जुपीटर सीएनजी का माइलेज भी धांसू होने वाला है। कंपनी दावा कर रही है, कि सिर्फ 1 किलोमीटर CNG डलवाने पर यह स्कूटर 84 किलोमीटर तक चलने में सक्षम होगा। इसके अलावा यदि आप सीएनजी टैंक को फुल करवा देते हैं, तो 226 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर पाएंगे। इसका मतलब लॉन्ग ट्रिप के लिए भी यह बेस्ट चॉइस बन सकता है।
TVS Jupiter CNG इंजन
टीवीएस जुपीटर सीएनजी के पावरट्रेन पर अब बात करें, तो इसमें कंपनी ने OBD2B कंप्लेंट इंजन फिट किया है। यह इंजन 600 rpm पर 5.3 kW की पावर और 5500 rpm पर 9.4 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस स्कूटर में 125cc का बायो फ्यूल इंजन भी लगाया गया है।
TVS Jupiter CNG फीचर्स
टीवीएस जुपीटर सीएनजी में फीचर्स भी शानदार होने वाले हैं। यह पूरी तरह मॉडर्न स्मार्ट फीचर्स से लैस होगा। इसमें आपको LED हेडलाइट, USB चार्जिंग पोर्ट, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ और ब्लूटूथ कनेक्टीविटी मिलेगी, जो आपकी राइड को आसान बनाएगी। कंपनी ने इस स्कूटर को इको फ्रेंडली बनाया है। इसके अलावा फ्यूल सेविंग के लिए भी बेहतर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
TVS Jupiter CNG सम्भावित लॉन्च डेट
देश में यह पहला सीएनजी वेरिएंट स्कूटर 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। इस स्कूटर को भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में प्रदर्शित किया गया है।
ये भी पढ़ें- Honda Activa Finance: सिर्फ ₹5 हजार डाउन पेमेंट पर खरीदें ये स्कूटर, मिलेगा 59 का माइलेज और धांसू फीचर्स