20000rs महीने की सैलरी वालों के लिए 5 सबसे बेस्ट स्कूटर, कीमत 1 लाख रुपए से नीचे
Most Affordable Scooter: यहां हम आपको ऐसे 5 स्कूटरों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो 20 हजार महीने सैलरी कमाने वालों के लिए बेस्ट विकल्प है। ये स्कूटर आपके पॉकेट पर ज्यादा दबाव नहीं आने देंगे। सभी की कीमत 1,00,000 रुपए से नीचे है।

20 हजार महीने वालों के लिए 5 बेस्ट स्कूटर
देश के ऑटो मार्केट में स्कूटरों की डिमांड काफी अधिक बढ़ गई है। खासतौर पर महिलाओं और सीनियर सिटीजंस के लिए स्कूटर पहली पसंद बन चुकी है। यही वजह है कि टीवीएस से लेकर होंडा जैसे पॉपुलर कंपनी लगातार मार्केट में स्कूटर लॉन्च कर रही हैं। लेकिन, अब सवाल ये है कि क्या आप 20 हजार सैलरी महीने की कमाते हुए स्कूटर ले सकते हैं। चलिए हम आपको 5 बेस्ट स्कूटर दिखाते हैं, जो आपके बजट में फिट बैठेगी।
TVS Jupiter 110 (टीवीएस जुपीटर 110)
यदि आप 20 हजार रुपए का महीना कमा रहे हैं, तो टीवीएस जुपिटर स्कूटर को खरीद सकते हैं। इंडियन मार्केट में इस गाड़ी की भारी मांग है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 81,553 रुपए है। इसमें इस स्कूटर में कंपनी 109.7सीसी, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन ऑफर करती है। इसका माइलेज 48 से 53 kmpl (ARAI) प्रमाणित है।
Honda Activa 110 (होंडा एक्टिवा 110)
होंडा एक्टिवा की पॉपुलैरिटी भी इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में काफी ज्यादा है। इसकी ऑन रोड शुरुआती कीमत 97,270 रुपए है। यह आपके लिए परफेक्ट चॉइस बन सकता है। इसमें 109.5सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 7.8bhp पावर और 9.05nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसका माइलेज 50 से 59 kmpl ARAI प्रमाणित है।
Suzuki Access 125 (सुजुकी एक्सेस 125)
टीवीएस और होंडा के बीच suzuki एक्सेस का नाम आता है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 86,792 रुपए के आसपास है। इसमें 124सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 8.3bhp पावर और 10.2nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा यह स्कूटर 46 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।
Yamaha Fascino 125 (यामाहा फैसिनो 125)
यामाहा फैसिनो 125 का नाम इस सूची में चौथे नंबर पर शामिल है। इस स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 94,857 (दिल्ली में) रुपए है। इसमें 125सीसी, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिलता है, जो 8.2bhp का पावर और 10.3nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। यह स्कूटर 68.75 kmpl माइलेज देता है।
Hero Pleasure+ Xtech (हीरो प्लेजर+)
टीवीएस, होंडा, सुजुकी, यामाहा के बाद इस लिस्ट में अब हीरो प्लेजर+ का नाम आता है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 71,000 रुपए के आसपास है। इसमें आपको 110.9सीसी, BS6 फेज 2, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8.12 bhp का पावर और 8.7 nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसका माइलेज 50 kmpl के करीब है।