TVS Apache RTR 160: यहां हम आपको टीवीएस कंपनी की धांसू बाइक अपाचे आरटीआर 160 के 5 जबदरस्त फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप भी इस बाइक की खरीदने का प्लान कर रहे हैं, इन फीचरों पर नजर जरूर डालें।
TVS Apache RTR 160 Bike: इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में टू व्हीलर्स बनाने वाली पॉपुलर कंपनी टीवीएस लगातार ग्राहकों का दिल जीत रही है। जून 2025 में कंपनी ने अपनी धांसू बाइक टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 (TVS Apache RTR 160) को ड्युअल चैनल ABS के साथ लॉन्च किया था। उस समय से यह बाइक लोगों के दिलों पर राज कर रही है। खासकर युवाओं के बीच इस अपाचे बाइक का जबदस्त क्रेज है। अगर आपके दिमाग में भी यही मोटरसाइकिल लेने का प्लान चल रहा है, तो उससे पहले इसके 5 जबरदस्त फीचर्स आपको जरूर जाननी चाहिए।
TVS Apache RTR 160 का पावरफुल इंजन
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 में 159.7सीसी, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है। यह इंजन OBD2B के साथ आता है, जो स्पोर्ट्स मोड में 15.8bhp का पावर और 13.85nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। वहीं, अर्बन और रेन मोड्स पावर और टॉर्क आउटपुट रिड्यूस करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
TVS Apache RTR 160 का दमदार माइलेज
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 बाइक केवल पावरफुल इंजन के साथ ही नहीं आता है, बल्कि इसमें दमदार माइलेज भी मिलता है। इस मोटरसाइकिल का माइलेज 61 kmpl (ARAI) प्रमाणित है। वहीं, ऑनर रिपोर्टेड इस बाइक का औसतन माइलेज 45 kmpl है। यह गाड़ी 12 लीटर टैंक कैपेसिटी के साथ आती है। एक बार इस टैंक को फुल करवा दिया जाए, तो यह आसानी से 732 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
ये भी पढ़ें- Hero Passion Plus के वो 5 धांसू फीचर्स जो आपको खरीदने से पहले देखना ही चाहिए
TVS Apache RTR 160 का बेहतरीन डायमेंशन
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 के डायमेंशन पर नजर डालें, तो इसकी कुल लंबाई 2035mm, कुल चौड़ाई 730mm और कुल ऊंचाई 1050mm है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1300mm और सीट हाइट 80mm है। इस बाइक का कुल वजन 137 किलोग्राम है। इसके अलावा इसका ग्राउंड क्लियरेंस (2025 मॉडल सहित) 180mm है।
TVS Apache RTR 160 का जबदरस्त सेफ्टी फीचर्स
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 सेफ्टी के मामले में भी जबदरस्त बाइक है। इसमें ड्युअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) लगाया गया है, जो बेहतर ब्रेकिंग और कंट्रोल देता है। इसमें 2 राइडिंग मोड्स- स्पोर्ट्स, अर्बन और रेन शामिल हैं, जो थ्रोटल रिस्पॉन्स और एबीएस को एडजस्ट करते हैं। इसके अलावा इसमें वॉइस असिस्ट और क्रैश अलर्ट जैसी स्मार्ट टेक्नोलॉजी मिलती है, जो राइडर के सुरक्षा को सहूलियत देता है।
TVS Apache RTR 160 की बजट फ्रेंडली कीमत
टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 फिलहाल दो वेरिएंट के साथ मार्केट में आती है, जिसमें Apache RTR160 2V और Apache RTR160 4V शामिल हैं। अपाचे आरटीआर160 2वी की एक्स शोरूम कीमत 1,21,420 रुपए से लेकर 1,34,320 रुपए तक है। वहीं, अपाचे आरटीआर160 4वी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1,25,670 रुपए है।
ये भी पढ़ें- Bajaj Pulsar NS125 की वो 5 खूबियां जिसे देख आप बन जाएंगे फैन
डिस्क्लेमर: इस बाइक की कीमत आपके शहर के लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। यदि आप कंफ्यूज हो रहे हैं, तो नजदीकी शोरूम या ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पता करें।