Bajaj Pulsar NS125: देश में बजाज पल्सर एनएस125 का जबदस्त क्रेज है। इसमें पावरफुल इंजन के साथ दमदार माइलेज और धांसू फीचर्स मिलते हैं। इस बाइक में सिंगल चैनल ABS सिस्टम मिलता है, जो सुरक्षा के लिए बेस्ट है।
Bajaj Pulsar NS125: इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में बजाज कंपनी की पल्सर बाइक धूम मचा रही है। शुरुआत से ही यह बाइक भारतीय ग्राहकों को अपना दीवाना बनाती आई है। कंपनी की पल्सर एनएस 125 (Bajaj Pulsar NS125) का भी मार्केट में जबरदस्त क्रेज है। इंजन से लेकर माइलेज और फीचर्स में यह बाइक कई पॉपुलर बाइक्स को टक्कर देती है। अगर आप भी इस बाइक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो उससे पहले इन 5 खूबियों के बारे में जरूर जानें।
Bajaj Pulsar NS125 की 5 खूबियां
Bajaj Pulsar NS125 की कितनी कीमत है?
कोई भी ग्राहक गाड़ी लेने से पहले उसकी कीमत के बारे में जानना चाहता है। ऐसे में हम आपको बता दें कि बजाज पल्सर एनएस125 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 99,994 रुपए है। ऑन रोड कीमत आपके शहर और वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। जैसे इस बाइक से पटना में खरीदते हैं, तो BikeWale के अनुसार इसकी ऑन रोड प्राइस 1,15,210 रुपए होगी। वहीं, टॉप वेरिएंट की ऑन रोड कीमत 1,26,962 रुपए हो जाएगी।
Bajaj Pulsar NS125 कितने वेरिएंट्स में उपलब्ध है?
बजाज पल्सर एनएस125 भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में 3 अलग-अलग वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें Pulsar NS125 STD (कीमत-99,994), Pulsar NS125 BT (कीमत- 1,01,741) और Pulsar NS125 ABS (कीमत-1,06,739) शामिल है। सभी कीमतें एक्स शोरूम बेस्ड हैं। इसके अलावा इनमें से किसी एक वेरिएंट को खरीदने के लिए इंश्योरेंस और आरटीओ चार्ज अलग से देना होगा।
ये भी पढ़ें- New Hero Glamour X 125 को कितना डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते हैं? यहां जानें EMI प्लान
Bajaj Pulsar NS125 का इंजन कितना पावरफुल है?
बजाज कंपनी ने अपनी इस बाइक में 124.45सीसी का एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। यह इंजन 8,500rpm पर 12 bhp मैक्सिमम पावर और 7,000rpm पर 11 nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो आपकी राइड को कंफर्टेबल बनाता है। इसमें फ्यूल सिस्टम इंजेक्शन और इलेक्ट्रिक स्टार्ट मिलता है।
Bajaj Pulsar NS125 कितने कलर विकल्प के साथ आती है?
बजाज पल्सर एनएस125 बाइक इस समय मार्केट में कुल 4 अलग-अलग रंगों के साथ उपलब्ध है। इसमें आपको फिएरी ऑरेंज, बर्न्ट रेड, बीच ब्लू और पेवमेंट ग्रे का ऑप्शन मिलेगा। ऐसे में ग्राहक अपने पसंदीदा कलर के अनुसार बाइक को खरीद सकते हैं। हालांकि, कलर के हिसाब से कीमत भी अलग हो सकती है।
Bajaj Pulsar NS125 में सेफ्टी फीचर्स क्या मिलते हैं?
बजाज पल्सर एनएस125 में कई सारी सेफ्टी फीचर्स दिए हैं, जो आपको खरीदने से पहले जरूर देखना चाहिए। इसमें सिंगल चैनल ABS- ब्रेकिंग के दौरान पहियों को लॉक होने से बचाने के लिए, 240mm फ्रंट और 130mm रियर डिस्क ब्रेक- बेहतर स्टॉपिंग प्रदान करने के लिए, पेरीमीटर फ्रेम- बाइक को स्थिरता और झटकों को अवशोषित करने के लिए दिया गया है।
ये भी पढ़ें- क्या 10 हजार रुपए डाउन पेमेंट देकर Royal Enfield Bullet 350 खरीद सकते हैं? जानें फाइनेंस प्लान