भारत में टॉप 3 ईवी स्कूटरों की बैटरी लाइफ और वारंटी की जानकारी। Ola, Ather, और Simple Energy स्कूटरों की तुलना और उनके दावों पर एक नज़र।

Automobile Desk: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में EV की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। कंपनियां काफी रफ्तार में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री कर रही है। खासकर टू व्हीलर स्कूटरों को कस्टमर ज्यादा पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि सड़कों पर ज्यादातर ईवी स्कूटर देखा जा रहा है। लेकिन, कई लोगों के मन में स्कूटर की बैटरी को लेकर भी सवाल रहते हैं। गाड़ी खरीदने करने से पहले हर कस्टमर यह सुनिश्चित करना चाहता है, कि उसकी बैटरी कैसी है? कितने देर तक चल सकता है? और कितने साल की वारंटी मिलेगी?

स्कूटर की बैटरी लाइफ को लेकर कई बार ग्राहक परेशान भी होते हैं। उनके मन में यह सवाल चलता है कि हमारे स्कूटर की बैटरी लाइफ क्या होगी? ऐसे में आपको सोच समझकर सही और अधिक लाइफ वाली बैटरी स्कूटर लेना चाहिए। इसी में आज हम आपको देश में सबसे ज्यादा सेल होने वाले 3 ईवी स्कूटरों से रूबरू करवाएंगे, जो लॉन्ग लाइफ और वारंटी का दावा करते हैं। चलिए उनके ऊपर एक नजर डालते हैं।

1. Ola Electric Scooter

इस लिस्ट में पहले स्थान पर Ola का इलेक्ट्रिक स्कूटर आता है। ओला इलेक्ट्रिक के S1 सीरीज पर कंपनी बतौर स्टैंडर्ड 3 साल/40,000 किलोमीटर की वारंटी देता है। इसे आप खरीदते समय एक्सचेंज वारंटी परचेज पर 8 साल या 80,000 किलोमीटर तक बढ़ा सकते हैं। इस स्कूटर को डिमांड भी मार्केट में काफी ज्यादा है। इसके पीछे का मुख्य कारण इसका बैटरी लाइफ और वारंटी ही है।

सड़कों पर तहलका मचाने आ रहा Jio का धांसू स्कूटर, लग्जरी फीचर्स और रेंज देख अभी कर लेंगे खरीदने का प्लान

2. Ather Energy Scooter

दूसरे नंबर पर इस सूची में एक और Ether Energy Scooter का नाम आता है। एथर एनर्जी ने अपने स्कूटरों पर बतौर स्टैंडर्ड 3 साल या 30,000 किलोमीटर की वारंटी देता है। इसके अलावा प्रो पैक एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज के तहत 8 साल या 80,000 किलोमीटर की वारंटी देती है। इसकी बैटरी लाइफ और वारंटी ने इसे भरोसेमंद स्कूटर बनाया है। हालांकि, कंपनी यह भी दावा करती है कि 8 साल बाद भी बैटरी लाइफ 70 प्रतिशत तक रहती है।

3. Simple Energy Scooter

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर Simple Energy Scooter का नाम शामिल है। बेंगलुरु बेस्ड EV स्टार्टअप सिंपल Simple Energy Scooter भी 8 साल या 60,000 किलोमीटर की जबरदस्त एक्सटेंडेड वारंटी देता है। इसमें बैटरी और मोटर दोनों शामिल होते हैं। इसकी डिमांड भी कस्टमरों के बीच काफी ज्यादा है।

Bajaj की नींद उड़ाने आ रही TVS की धांसू CNG स्कूटर, सिर्फ 25000 रुपए मंथली EMI पर ला पाएंगे घर