सार
BMW भारत में अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल की संख्या बढ़ायेगी। कंपनी अगले 180 दिनों में देश में तीन इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करेगी। वहीं कंपनी के सीईओ विक्रम पावाह (CEO Vikram Pawah) ने एक्साइज ड्यूटी (excise duty) घटाने की भी मांग की है।
ऑटो डेस्क, BMW launch 3 electric vehicles : जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने ऐलान किया है कि वह भारत में अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल की संख्या बढ़ायेगी। BMW अगले 180 दिनों में भारत में तीन इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करेगी। BMW अगले इस साल के अंत तक ऑल-इलेक्ट्रिक SUV iX लॉन्च करेगी, इसके बाद कंपनी साल 2022 के मार्च तक ऑल-इलेक्ट्रिक मिनी लक्जरी हैचबैक को लॉन्च करेगी। वहीं कंपनी की जानकारी केमुताबिक जून 2022 तक ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान BMW i4 लॉन्च करेगी।
एक्साइज ड्यूटी घटाने की भी मांग
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया (BMW Group India) के प्रेसीडेंट और सीईओ विक्रम पावाह ने एक्साइज ड्यूटी घटाने की भी मांग की है। गाड़ियों की लॉन्चिंग की जानकारी देते हुए उन्होंने सरकार से ये मांग की है। पावाह ने कहा कि सरकार को इलेक्ट्रिक वाहनों पर आयात शुल्क को अस्थायी रूप से कम करने की जरूरत है, ताकि वाहन निर्माता स्थानीय स्तर पर प्रोडक्शन शुरू करने के लिए सक्षम हो सकें। उन्होंन कहा कि "मुझे लगता है कि सरकार हमें तीन साल का समय दें, जिसमें हम देश में डिमांड बन सकें, इसके बाद हम यहां प्रोडक्शन करने में सक्षम हो पाएंगे। सरकार इसके लिए हमें सिंगल विंडो दे सकती है। पावाह ने सरकार से कंपनी के प्रोडक्टस की डिमांड बढ़ाने और एक्साइज ड्यूटी को युक्तिसंगत बनाने का भी आग्रह किया है।
6 महीनों में तीन कार करेगी लॉन्च
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया (BMW Group India) ने कहा कि हम भारत में बेहतर परिणा दे रहे हैं। पहले दस महीनों हमारी ग्रोथ बहुत शानदार रही है।. हम प्रोडक्ट को नेक्सट लेवल पर ले जा रहे हैं । पावाह ने कहा कि अगले महीने हम BMW iX को लॉन्च करेंगे, जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक SUV है। 90 दिनों के समय में हम MINI इलेक्ट्रिक लॉन्च करेंगे और 180 दिनों में हम अपनी पहली सेडान इलेक्ट्रिक i4 लॉन्च करेंगे।
दुनिया के बेहतरीन प्रोडक्ट उपलब्ध करायेगी कंपनी
BMW India ने कहा कि हम हमेशा वादा करते हैं कि भारत में हम ग्लोबल प्रोडक्ट उपलब्ध करायेंगे, विशेष रूप से इलेक्ट्रिक स्पेस (Indian Electric Vehicle space) में मुझे लगता है कि हमारे ग्राहकों को विशेष रूप से प्रीमियम सेगमेंट में लेटेस्ट और ग्रेटेस्ट प्रोडक्ट की जरुरत है।
ये भी पढ़ें-
भारत में Oppo, Realme करेंगी इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च, Trademark के लिए किया अप्लाई, देखें बेस्ट
अब प्रायवेट कंपनियां चलाएंगी भारत गौरव ट्रेन, थीम बेस ट्रेनों का होगा संचालन, railway Minister ने बताया
Unfit गाड़ियों को किया जाएगा कबाड़, Nitin Gadkari ने शुरू किया Maruti का वाहन स्क्रैपेज प्लांट
2021 Audi Q5 Launch : मर्सिडीज GLC, BMW X3 को देगी कड़ी टक्कर, कीमत 58.93 लाख से शुरु
Hyundai India ने पेश किया Alcazar का टॉप वेरिएंट, SUV में मिलेगी प्योर एयर, ऑटो क्लाइमेट