79th Independence Day: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देशवासियों को संबोधित किया और कहा कि भारत अब खुद ईवी बैटरी का निर्माण करेगा। बीते 12 महीनों में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज में 12% बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। 

ऑटो डेस्क: 15 अगस्त को हम सभी देशवासी अपनी आजादी का 79वां साल मना रहे हैं। इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से देशवासियों को संबोधित किया और कई बड़ी बातें कही। अपने भाषण के दौरान उन्होंने देश में इलेक्ट्रिक बैटरियां बनाने की बात भी कह डाली। इसकी जानकारी लेने के बाद आपको गर्व महसूस होगा। आज भारत कितना आगे बढ़ चला है इसका अंदाजा आप बढ़ते इन्फ्रास्ट्रक्चर से लगा सकते हैं। देश तरक्की की राह पर चल पड़ा है और अब खुद इलेक्ट्रिक बैटरियों का निर्माण करेगा।

देश में ईवी बैटरी निर्माण को लेकर पीएम मोदी ने क्या कहा?

दरअसल, बीते कुछ सालों में इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी अधिक बढ़ गई है। इसी को देखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि "आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का होने वाला है। क्या ईवी बैटरी का निर्माण हम खुद नहीं करेंगे, हम निर्भर रहेंगे? ईवी के लिए जिन एक्सेसरीजों की जरूरत है, वो हमारी अपनी होनी चाहिए। मैं ये बोलने की हिम्मत इसलिए रखता हूं, क्योंकि मुझे भारत के नौजवानों के सामर्थ्य पर काफी ज्यादा भरोसा है।"

ये भी पढ़ें- रक्षा कवच से घुसपैठिया तक, पीएम मोदी के भाषण की 10 वो बातें जो आपको जानना ही चाहिए

ऑटो सेक्टर में 12 प्रतिशत की हुई है बढ़ोतरी

पीएम मोदी ने जिस समय देश में मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन किया था, उस उनका पूरा ध्यान इसी बात पर था। बीते 1 वर्ष में इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में करीब 12 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यहां प्रत्येक वर्ष सेल होने वाली कारों के आंकड़े कई देशों के आंकड़े से कई गुना अधिक है। हरेक साल 2.5 करोड़ कारों की बिक्री देश में लगातार बढ़ती जा रही है। भारत इस समय विश्व की तीसरा सबसे बड़ा ऑटो बाजार है। पहले नंबर पर अमेरिका और दूसरे पर चीन आता है। वहीं, वर्तमान में इंडिया विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है। जिस तीव्रता से देश विश्व पटल पर 3 अर्थव्यवस्थाओं में जुड़ेगा, भारत का ऑटो बाजार अभूतपूर्व चेंजेस और विस्तार का एक बड़ा एग्जांपल बनेगा।

एक दशक में दोगुनी हो गई इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री

ऑटो इंडस्ट्रीज के विस्तार के लिए जिन एक्सेसरीजों की जरूरत होती है वो वर्तमान में देश में उपलब्ध है। बीते 10 सालों में ईवी की सेलिंग 640 गुना बढ़ गई है। 1 दशक पहले जहां देश में वार्षिक सिर्फ 2 हजार 600 वाहनों की बिक्री होती थी, वहीं यह आंकड़ा आज के समय में काफी अधिक हो चुकी है। आज के समय में जितनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां एक दिन में सेल हो रही हैं, उतने बीते 10 साल पहले 12 महीने में होती थीं। इतना ही नहीं, साल 2030 तक इसके आंकड़े में तेजी से बढ़ोतरी होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- 79th Independence Day 2025: लाल किले से बोले मोदी- इस बार होगी डबल दिवाली, जीएसटी में मिलेगी भारी छूट