गर्मियों में कार AC ज़रूरी है, लेकिन मैनुअल और ऑटोमैटिक में कौन सा बेहतर? जानिए दोनों के फायदे-नुकसान, ताकि आपकी ड्राइव रहे कूल!
ऑटोमोबाइल डेस्क: हॉट मौसम में कार में बैठने वाले लोग अक्सर अंदर का वातावरण ठंडा रखना चाहते हैं। ऐसे में गाड़ी की AC ऑन करना पड़ता है, ताकि पूरी तरह कूलिंग मिलती रहे। कर की केबिन ठंडी होने पर काफी राहत मिलती है। इसी किसी को देखते हुए आजकल कार कंपनियों ने सभी गाड़ियों में 2 AC सिस्टम लगाए हैं। पहला मैनुअल और दूसरा ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल AC कारों में लगा हुआ होता है।
ऐसे में जब भी कोई ओनर कर खरीदने जाता है, तो उसके मन में काफी सस्पेंस बना रहता है। कई लोगों को लगता है कि मैनुअल या ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल में से कौन सा AC का ऑप्शन बेस्ट रहेगा। इसी को लेकर आज हम आपको बताएंगे, कि इन दोनों ऐसी ऑप्शन में कौन सा सबसे बेहतर होता है? इसके अलावा फायदे और नुकसान के बारे में भी जानेंगे।
मैनुअल AC कैसे काम करता है?
Manual AC वाले कारों में आपको अपने हाथों से टेंप्रेचर और वाइंड फ्लो को मैनेज करना पड़ता है। इसमें आपको तीन तरह के कंट्रोल सिस्टम मिलेंगे, जिसमें पहला टेंप्रेचर, दूसरा पंखे की गति और तीसरा हवा की दिशा होती है। इनका काम गाड़ी के अंदर हॉट एयर को कूलिंग यूनिट ठंडा करके ब्लोअर के सहारे केबिन में भेजता है।
फायदे
बजट अनुकूल: मैन्युअल AC सिस्टम आमतौर पर ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल की तुलना में कम खर्चीला होता है। यह उन लोगों के लिए बेस्ट विकल्प बन जाता है जो कम बजट में एक अच्छी AC वाली कार लेना चाहते हैं।
बूट स्पेस और माइलेज के मामले में देश की टॉप-5 CNG कार, कीमत देख चौंक जाएंगे आप
रखरखाव आसान: मैनुअल AC सिस्टम वाली कारों में ऑटोमेटिक कंट्रोल के मुकाबले पार्ट्स कम होते हैं। ऐसे में मैकेनिक के लिए उन्हें रिपेयर करना आसान होता है। इसे रखरखाव करने में ज्यादा कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ता है।
नुकसान
तापमान में उतार चढ़ाव: मैनुअल AC से तापमान को एक समान बनाए रखना आसान नहीं होता है। कभी-कभी आपको ज्यादा ठंडा किया गर्मी महसूस होती है, जिससे असुविधा हो सकती है।
बार-बार एडजस्टमेंट: मैनुअल AC में आपको हर बार तापमान और फैन स्पीड को अपने अनुसार एडजस्ट करना पड़ता है। लंबी ड्राइव पर यह काफी परेशान करने वाला सिस्टम है। इससे ड्राइवर का ध्यान भी भटक सकता है।
ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल AC का काम क्या है?
Automatic climate control एक तरह का स्मार्ट AC सिस्टम है। यह कार में केबिन के अंदर मौजूद हॉट एयर को अपने अनुसार से मैनेज करता है। इस सिस्टम में एक बार तापमान सेट करने पर उसका सेंसर उसे लेवल को बनाए रखना है। इसके साथ ही बार-बार कंट्रोल करने की जरूरत नहीं होती है।
फायदे
सुरक्षा: ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल AC वाले कारों में ड्राइवर को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। इस सिस्टम के चलते उनका ध्यान भटकता नहीं है, क्योंकि ऐसी को बार-बार एडजस्ट करने की जरूरत नहीं होती। ड्राइवर का पूरा ध्यान सामने की ओर केंद्रित होता है।
बेहतर माइलेज: यह एक ऐसा सिस्टम है, जो बेवजह का AC यूज से आपको रोकता है। ऐसे में ज्यादा फ्यूल का खर्च नहीं होता है। इससे गाड़ी बेस्ट माइलेज देती है।
नुकसान
मरम्मत का खर्च: ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल AC में कई सारे सेंसर और पार्ट्स लगे हुए रहते हैं। मैनुअल AC की तुलना में यह ज्यादा जटिल है। ऐसे में एक बार यह खराब हुआ, तो काफी खर्चीला हो सकता है।
इस्तेमाल कठिन: कई बार लोगों को ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल वाले बटन को समझाना मुश्किल होता है। ऐसे में सेटिंग्स और तालमेल अच्छे से नहीं बैठता है। पहली बार इस्तेमाल करने वाले लोगों को यह ज्यादा दिक्कत देता है।
बारिश में कार ड्राइव करते समय इस बटन को दबाने से हो सकता है नुकसान, आप तो नहीं कर रहें ऐसी गलती