Mahindra Vision SXT: देश की पॉपुलर ऑटो ब्रांड महिंद्रा ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विजन एसएक्सटी को पेश किया है। यह एक इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक है। यह महिंद्रा के फ्यूचर ईवी वाहनों को दर्शाता है। 

ऑटो डेस्क: 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महिंद्रा ने अपने फ्रीडम एनयू (Freedom NU) इवेंट में विजन एसएक्सटी (Vision SXT) कॉन्सेप्ट को पेश किया है। यह इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक थार ई (Thaar.e) कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड लग रही है, जिसे फर्स्ट टाइम अगस्त 2023 में प्रदर्शित किया गया है। चलिए अब हम आपको यह बताते हैं कि ये नया कॉन्सेप्ट कितना स्पेशल रहने वाला है। आइए इसके 4 जबरदस्त फीचर्स पर नजर डालते हैं। 

Mahindra Vision SXT का पावरट्रेन कैसा है?

Mahindra Vision SXT एक पावरफुल, ऑफ रोड रेडी डिजाइन और मॉडर्न इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी का जबरदस्त मिस्कचर है। यह महिंद्रा के फ्यूचर के इलेक्ट्रिक गाड़ियों को दर्शाता है। ये ऑल न्यू कॉन्सेप्ट महिंद्रा के नए NU आईक्यू प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। यह पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और फुल पावरट्रेन को सपोर्ट करता है।

Mahindra Vision SXT का डिजाइन कैसा है?

Mahindra Vision SXT के डिजाइन पर नजर डालें, तो यह थार ई जैसा लगता है। इसमें स्क्वायर शेप हैंडलैंप, ऊंचा बोनट और चौड़ा ग्रिल लगा हुआ है, जो इस गाड़ी को थार की मजबूत पहचान देता है। इस गाड़ी का फ्रंट बंपर और व्हील आर्चेस दमदार और ऑफ रोड पर चलने लायक नजर आते हैं। इसके अलावा स्मॉल फ्रंट ओवरहैंग बेहतर अप्रोच एंगल सुनिश्चित करने का काम करता है।

ये भी पढ़ें- 79th Independence Day: इन 5 कारों ने देश के ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को दी नई पहचान, जानें अचीवमेंट की कहानी

Mahindra Vision SXT का साइड प्रोफाइल कैसा है?

Mahindra Vision SXT के साइड प्रोफाइल पर जाएं, तो इसमें काफी आकर्षक क्रिएसेस, ऑफ रोड टायर्स और कैमरा बेस्ड ओआरवीएम इसे आधुनिक टच देता है। प्लेटफॉर्म और तकनीक विजन एसएक्सटी नई NU_iq प्लेटफॉर्म बेस्ड लगता है, जो मोनोकॉक आर्किटेक्चर के साथ आती है।

Mahindra Vision SXT में फीचर्स क्या हैं?

Mahindra Vision SXT के फीचर्स की बात करें, तो इसमें लेवल 2 प्लस ADAS, कनेक्टेड केबिन टेक्नोलॉजी और मल्टी टेरेन ड्राइव मोड्स को सपोर्ट करता है। हालांकि, ये कॉन्सेप्ट फिलहाल प्रोडक्शन के लिए रेडी नहीं है। लेकिन इसका अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका प्रोडक्शन वर्जन 2027-30 के बीच आ सकता है।

ये भी पढ़ें- Mahindra ने ग्राहकों को दिया स्वतंत्रता दिवस का तोहफा, लॉन्च हुई नई EV... 5 धांसू फीचर्स देख पिघल जाएगा दिल