गाड़ी चलाते समय या उसमें बैठकर स्मोकिंग करना कानूनन अपराध है। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माना लग सकता है, दिल्ली में पहली बार ₹500 और दूसरी बार ₹1500 तक का चालान। CNG कार में स्मोकिंग जानलेवा भी हो सकती है।
Automobile Desk: सड़क पर गाड़ी चलाते समय चालक को ड्रिंक या स्मोकिंग का प्रयोग करते हुए अपने जरूर देखा होगा। ट्रैफिक नियम के मुताबिक, ड्रिंक करके गाड़ी चलाने पर पुलिस पकड़ लेती है। यदि आप एक कार ड्राइवर हैं, तो इसके बारे में अच्छे से पता होगा। लेकिन, क्या यह जानते हैं कि गाड़ी में बैठकर स्मोकिंग करने से क्या दिक्कतें आ सकती हैं? इसका जवाब हां है, क्योंकि मोटर व्हील एक्ट के हिसाब से स्मोक करना दंडनीय अपराध है। चलिए हम आपको अब बताते हैं कि गाड़ी ड्राइव करते समय स्मोकिंग करते हुए पकड़े जाएं, तो क्या सजा मिल सकती है?
भारत में काफी लोगों को ड्राइव करने का सही नियम-कानून पता नहीं होता है। कई बार ट्रैफिक नियमों की लोग धज्जियां उड़ाते हुए भी देखे जाते हैं। हालांकि, ऐसे लोगों के ऊपर ट्रैफिक पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई भी की जाती है। कई बार चालान के साथ भारी नुकसान का सामना भी करना पड़ जाता है। अभी भी कुछ लोगों को यह पता नहीं होगा, कि गाड़ी ड्राइव करते समय स्मोक करने पर चालान कट सकता है।
किस एक्ट में स्मोक करने पर कट सकता है चलान?
गाड़ी चलाते समय ड्रिंक और स्मोक दोनों करना दंडनीय अपराध माना जाता है। ऐसी गलती करने पर मोटर व्हील एक्ट के DMRV 86.1 (5)/177 के तहत आपके ऊपर कारवाई की जा सकती है। आप न केवल गाड़ी चलाते समय स्मोक कर सकते हैं, बल्कि अंदर बैठकर भी आपको ऐसा करने का अधिकार नहीं है। बात दिल्ली की करें, तो वहां पहली बार पकड़े जाने पर 500 रुपए का जुर्माना देना पड़ता है, जबकि दोबारा यह गलती हो जाए, तब यही जुर्माना आपको 1500 रुपए का देना पड़ेगा।
BH नंबर प्लेट कार में लगाने पर क्या फायदे मिलते हैं? जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
ड्राइव करते समय स्मोक पड़ सकता है जीवन पर भारी
गाड़ी चलाते समय यदि आप स्मोक करते हैं, तो इससे खतरा भी बढ़ जाता है। खासकर सीएनजी वेरिएंट कार में ऐसी गलती करने से आपको काफी दूर रहनी चाहिए। भूलकर भी CNG कार में स्मोक न करें, क्योंकि कार में लगे हुए CNG सिलेंडर में से थोड़ी सी भी गैस लीक हुई और उस समय आप स्मोक कर रहे हैं, तो उससे आग लग सकती है। इस स्थिति में आपकी जान को भी खतरा हो सकता है। ऐसे में इस चीज का आपको ध्यान रखना जरूरी होता है।
₹2 लाख देकर घर लाएं ₹9 लाख की Hybrid Car, ऐसा ऑफर पहले कभी नहीं देखा होगा!