Mobile Number Update in DL/RC: गाड़ी लेकर निकलते हैं और उसके पंजीकरण प्रमाण पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस में अपना मोबाइल नंबर नहीं अपडेट किया है, तो जितना जल्दी हो सके करवा लें। यहां हम आपको घर बैठे मोबाइल अपडेट करने के बारे में बताएंगे। 

Mobile Number Updation in RC and DL: छोटी या बड़ी कोई भी गाड़ी चालक को अपने वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मोबाइल नंबर अपडेट कराना जरूरी होता है। नंबर अपडेट नहीं होने पर वाहन का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं बना सकते हैं और ऐसे सिचुएशन में जुर्माना भी देना पड़ सकता है। इसके अलावा परिवहन विभाग के विभिन्न सेवाओं का लाभ भी नहीं उठा पाएंगे। इसके लिए ऑनलाइन एवं जिला परिवहन कार्यालय में भी अपडेट कराने की सुविधा मिलती है।

घर बैठे आसानी से अपडेट कर सकते हैं मोबाइल नंबर

वाहन पंजीकरण या ड्राइविंग लाइसेंस (DL) बनाने के समय का लिंक्ड मोबाइल नंबर अगर उपयोग में नहीं है या न्यू मोबाइल नंबर जोड़ना चाहते हैं, तो घर बैठे भी आसानी से आप यह कर सकते हैं। वाहन रजिस्ट्रेशन में फोन नंबर parivahan.gov.in एवं sarathi.parivahan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं।

वाहन रजिस्ट्रेशन में ऑनलाइन मोबाइल नंबर अपडेट की प्रकिया:

  • parivahan.gov.in पर जाएं
  • वाहन से जुड़े ऑनलाइन सेवाओं को सेलेक्ट करें
  • व्हीकल से जुड़ी सर्विसेज पर क्लिक करें
  • अपने स्टेट का चयन करें
  • RTO सेलेक्ट कर आगे Proceed ऑप्शन पर क्लिक करके ऑनलाइन सर्विसेज विकल्प चुनें
  • अब अपडेट मोबाइल नंबर पर क्लिक करें
  • गाड़ी का रजिस्ट्रेशन संख्या, चेसिस नंबर, इंजन और रजिस्ट्रेशन की तारीख भरें
  • शो डिटेल्स ऑप्शन को सेलेक्ट करें
  • मोबाइल नंबर और आधार नंबर डालें
  • ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर आएगा
  • उसके बाद आगे बढ़ें आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा

ये भी पढ़ें- अपनी गाड़ी का RC नए ऑनर के नाम पर ट्रांसफर कैसे करें? जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया:

  • sarathi.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं
  • ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विसेज विकल्प चुनें
  • राज्य का नाम चुनें
  • मोबाइल नंबर अपडेशन चुनें
  • आधार नंबर दर्ज करें
  • OTP डालें
  • आपके ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा।

वाहन पंजीकरण में मोबाइल नंबर लिंक कराने के क्या फायदे हैं?

  • परिवहन विभाग से जुड़ी हरेक खबर की पूरी जानकारी मिलेगी।
  • पॉल्यूशन और इन्श्योरेंस फेल होने पर जानकारी मिलेगी।
  • ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ई चालान का मैसेज आपने फोन पर ही आएगा।
  • परिवहन सेवाओं से जुड़ी ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लेना आसान बन जाएगा।
  • सड़क दुर्घटना होने पर व्यक्ति की पहचान हो सकती है।
  • RC डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Driving Licence Renew: ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन रिन्यू कैसे करें? यहां जानें पूरा प्रोसेस