Car Care Tips in Monsoon: मानसून में कार चलाते समय शीशे पर भाप जमने से परेशान? डेमिस्टर, AC के साथ कुछ उपायों को करके आप आसानी से इस चीज से निजात पा सकते हैं। आईए उसके बारे में विस्तार से जानते हैं।  

Car Care Tips in Monsoon: देश में इस समय मानसून सक्रिय है। अलग-अलग राज्यों में लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में वाहन चलाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मौसम में कार की विंडशील्ड और डोर ग्लास पर भाप जमने लगती है। यह ओस की तरह शीशे पर लग जाती है। हालांकि, भाप बाहर की तरफ शीशे पर लगता है जिसे वाइपर चलाकर हटाया जा सकता है। लेकिन, कई बार स्टीम गाड़ी के अंदर आ जाता है जिसे कपड़े से साफ करना पड़ता है। ऐसे में ड्राइवर को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। इससे दुर्घटना होने की संभावना भी बढ़ती है। हालांकि, इसे कुछ आसान तरीके से हटा सकते हैं। चलिए इसके बारे में हम आपको बताते हैं।

डेमिस्टर मोड का इस्तेमाल

कंपनियों द्वारा लगभग सभी 4 व्हीलर कारों में विंडशील्ड से सटी वेंट्स दी जाती है। हालांकि, इस सिस्टम के बारे में कुछ लोगों को सही जानकारी नहीं होती है। लेकिन, हम आपको इसके बारे में यह बता दें कि आपकी गाड़ी में HVC या क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम ऑन करके इस बटन को पुश करने से हवा डायरेक्ट विंडस्किन पर पड़ती है। इसके बाद कुछ ही सेकंड में शीशे पर जमी भाप पूरी तरह से साफ हो जाती है।

CNG Car में आग लगने की 3 सबसे बड़ी वजह, आप कभी न करें ऐसी भूल

AC का टेंप्रेचर सही रखें

गाड़ी के शीशे पर भाप उस स्थिति में जमने लगती है, जब हवा में ज्यादा नहीं हो और कैबिन का टेंप्रेचर बाहर के टेंप्रेचर से मैच नहीं होता है। आप भी अपनी कार के MID पर या गूगल पर जाकर बाहर का तापमान पता कर सकते हैं। उसके मुताबिक केबिन का टेंप्रेचर 2 डिग्री से कम रखकर भाप को आसानी से हटा सकते हैं। सीधी भाषा में समझें, तो यदि बाहर का तापमान 22 डिग्री दिखा रहा है तो आप अपनी AC का टेंप्रेचर 20 डिग्री पर रख सकते हैं। इससे भाप का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

वाइपर ब्लेड का सही यूज

आप अपने कार में लगी हुई वाइपर ब्लेड की सही से जांच करनी जरूरी है। गाड़ी की वाइपर ब्लेड सही अवस्था में हो और बेहतर तरीके से वह विंडस्क्रीन की सफाई कर सके। यह बरसात के सीजन में सामने का नजारा तो दिखाता ही है, इसके साथ धूल, धुएं और स्मॉग में भी विंडस्क्रीन को क्लीन करने में मदद करेगी। इस आईडीए को अपनाकर कार पर जमी भाप आसानी से हटाई जा सकती है।

15 साल लाइफ होने के बावजूद 10 में ही डीजल ईंधन कारों पर क्यों लगा बैन? आखिर क्या कर सकते हैं ऑनर