FASTag Annual Pass Activation Process: फास्टैग एनुअल पास देशभर में 15 अगस्त से लागू हो चुका है। इसमें 12 महीने या 200 ट्रिप की सुविधा मिलेगी। इसे लेने के लिए आपको कई नियमों और शर्तों का पालन करना जरूरी है। आइए इसके एक्टिवेशन प्रोसेस को समझते हैं। 

ऑटो डेस्क: 15 अगस्त 2025 से पूरे देशभर में फास्टैग एनुअल पास (FASTag Annual Pass) की सुविधा चालू हो गई है। यह एक एकमुश्त प्रीपेड योजना लाई गई है, जिसमें पूरे 1 वर्ष (12 महीने) टोल प्लाजा पर पेमेंट करने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी। एनएचएआई द्वारा चालू की गई इस सुविधा का लाभ लेने के लिए यह आवश्यक है कि आपका फास्टैग एक्टिवेट हो और गाड़ी से जुड़ा हो। अब आपके मन FASTag Annual Pass को लेकर कई सवाल होंगे। यह पास कैसे खरीद सकते हैं? इसके एक्टिवेशन की पूरी प्रक्रिया क्या है? चलिए इसका जवाब हम आपको देते हैं।

फास्टैग एनुअल पास के लिए कहां अप्लाई करें?

सबसे पहले यह फास्टैग एनुअल पास को लेने के लिए आपको राज्यमार्ग ऐप (Rajmargyatra) पर जाना होगा, जो आपको गूगल प्लेस्टोर या एप्पल ऐप स्टोर पर मिलेगा। फास्टैग पर एक्टिवेटेड एनुअल पास निजी (कार/जीप/वैन) को चिह्नित एनएच हाईवे और नेशनल एक्सप्रेसवे के टोल टैक्स पर 12 महीने या 200 ट्रिप एक सुविधा देता है।

FASTag वार्षिक पास का सबसे बड़ा फायदा क्या है?

FASTag वार्षिक पास एक वनटाइम प्रीपेड पेमेंट योजना है, जिसकी वैलिडिटी 12 महीने के लिए होती है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको इसे बार-बार रिचार्ज नहीं करना होगा। अगर आप इस सालाना पास को खरीदना चाहते या रिन्यू कराना चाहते हैं, तो आइए इन स्टेप्स को हम अच्छे से समझाते हैं।

ये भी पढ़ें- 'भारत खुद करेगा निर्माण...,' लाल किले से पीएम मोदी का बड़ा ऐलान! ऑटो इंडस्ट्री के लिए कही ये बात

वाहन के साथ जुड़ा होना चाहिए सक्रिय फास्टैग पास

आपको सबसे पहले इस बारे में सुनिश्चित होना चाहिए कि आपकी वाहन के साथ सक्रिय फास्टैग जुड़ा हो और यह गाड़ी के फ्रंट विंड शील्ड पर लगा हुआ हो। इसके अलावा आपको ध्यान रखना होगा कि आपका पास कहीं ब्लैकलिस्ट तो नहीं है।

फास्टैग एनुअल पास एक्टिवेशन की पूरी प्रक्रिया क्या है?

ऑफिशियल वेबसाइट: सबसे पहले आपको Rajmarg Yatra ऐप या NHAI/MoRTH पर जाएं।

डिटेल्स फॉर्म भरें: अगर आपने ऐप या वेबसाइट ओपन किया है, तो अपने फास्टैग ID और गाड़ी की जानकारी VRN फिल करें।

पेमेंट करें: अच्छी तरह से डिटेल्स भरने के बाद आप अपने अकाउंट से 3 हजार रुपए पेमेंट करें। इसके लिए आपको पेमेंट ऑप्शंस के रूप में UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं।

कार्ड एक्टिवेशन: पेमेंट प्रोसेस कंप्लीट होने के 2 घंटे के भीतर आपका फास्टैग एनुअल पास चालू हो जाएगा। इसकी जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए मिल जाएगी।

कितनी गाड़ियों के लिए मान्य होगा एनुअल पास?

फास्टैग एनुअल पास केवल उसी वाहन के लिए मान्य होगा, जिसके साथ यह जुड़ा है और विंडशिल्ड पर सही से चिपका हुआ हो। इसे किसी दूसरे वाहन में ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं।

फास्टैग एनुअल पास का रिचार्ज अमाउंट वापस होगा या नहीं?

फास्टैग एनुअल पास के लिए एक बार पेमेंट करने के बाद आपको कोई रिटर्न नहीं मिलने वाला है, क्योंकि यह एकमुश्त और नॉन रिफंडेबल है। इसलिए सोच विचार करके ही पेमेंट करें। कुछ भी करने पर आपकी यह वापस नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें- FASTag को लेकर होशियारी दिखाने वाले ड्राइवरों पर अब होगा एक्शन, जानें क्या बनाए गए हैं नए नियम?