सार
भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसमें कुछ पैसे लगाकर हर दिन अच्छी इनकम जेनरेट कर सकते हैं।
EV Charging Station : भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। EV स्कूटर से लेकर ई-रिक्शा और कार तक सड़कों पर नजर आने लगे हैं। टाटा-महिंद्रा जैसी दिग्गज कार कंपनियां इस सेगमेंट पर फोकस कर रही हैं। एलन मस्क (Elon Musk) की इलेक्टिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla) के भी भारत में आने की तैयारी चल रही है। ऐसे में कमाई करने का बढ़िया मौका है। आप ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाकर हर दिन अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आइए जानते हैं EV Charging Station लगाने की प्रॉसेस, टोटल खर्च और कितनी होगी डेली इनकम...
EV Charging Station के लिए क्या-क्या चाहिए
चार से पांच गाड़ी पार्क करने की कोई जगह होनी चाहिए। अगर ये जमीन रोड पर है तो इलेक्ट्रिक वेहिकल्स के चार्जिंग स्टेशन के लिए सबसे परफेक्ट लोकेशन हो सकती है। आप एक चार्जिंग पॉइंट लगाकर भी कमाई कर सकते हैं या चार-पांच चार्जिंग पॉइंट लगा सकते हैं। इसके अलावा चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी चाहिए। इनमें प्रॉपर्टी पेपर, लीज और रेंट के पेपर, आधार कार्ड, पैन कार्ड, GST नंबर और बैंक अकाउंट शामिल है।
EV की दुनिया: बजट से लेकर लग्जरी तक, जानें कौन सी है आपके लिए बेस्ट
EV Charging Station : कितना खर्च आएगा
ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए ईवी चार्जिंग कंपनियों के प्लान लिए जाते हैं। टाटा पावर, चार्ज+जोन, प्लगएनगो, चार्ज माई गड्डी जैसी कंपनियां इसके लिए प्लान देती हैं। कुछ कंपनियां पार्टनरशिप के आधार पर बैटरी स्वैपिंग स्टेशन लगाने का ऑफर करती हैं। इस तरह कुल लागत 10 लाख रुपए तक आ सकती है। अगर आप टू-व्हीलर या ई-रिक्शा का चार्जिंग स्टेशन लगाना चाहते हैं तो खर्च 50 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक आ सकता है। इसमें बिजली का खर्च अलग से हो सकता है। इस स्टेशन पर अलग-अलग राज्य सरकारें सब्सिडी भी देती हैं, जिसका फायदा आप उठा सकते हैं।
ईवी चार्जिंग पॉइंट कितने में आता है
Bharat AC- 65,000 रुपए
Bharat DC- 2.50 लाख रुपए तक
Type 2 AC- 1.20 लाख
CCS- 14 लाख रुपए तक
EV Charging Station : कैसे और कितनी होगी कमाई
ईवी चार्जिंग स्टेशन से आपकी कमाई यूनिट के हिसाब से होती है। जिस भी कंपनी के चार्जिंग स्टेशन का चार्जर आप लगाते हैं, उसके हिसाब से यूनिट का खर्च तय होता है। इसमें जगह का रेंट, कमीशन और बिजली खर्च पर आने वाली लागत भी जोड़ी जाती है। इसके बाद प्रति यूनिट के हिसाब से चार्ज लिया जाता है। इसी आधार पर कमाई भी तय होती है। एक अनुमान के तौर पर ईवी चार्जिंग स्टेशन से हर दिन सारे खर्चों के अलावा 2 हजार रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
EV Policy 2025:इस राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों पर बंपर छूट,जानें सब्सिडी और फायदे
Tata EV: इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में दूर करें सभी तरह की गलतफहमियां