Budh Vakri 18 July 2025: बुध ग्रह, कर्क राशि में वक्री होने जा रहा है। यह राशि परिवर्तन 18 जुलाई को होगा। बुध के वक्री होने का सभी राशियों पर अलग-अलग असर होगा। जानिए क्या होगा असर और क्या सावधानी बरतें।
Budh Vakri 18 July 2025 Zodiac Impact in Hindi: बुध कर्क राशि में वक्री होने जा रहा है। 18 जुलाई को सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर बुध की चाल उल्टी हो जाएगी। यह स्थिति 11 अगस्त दोपहर 12:59 बजे तक बनी रहेगी। अगर इन दिनों आप खुद से ज्यादा दूसरों की बातें दिल पर ले रहे हैं या भावनात्मक रूप से ज्यादा उलझन में महसूस कर रहे हैं, तो इसका कारण बुध ग्रह की चाल में आने वाला बदलाव हो सकता है। दरअसल, कर्क राशि में वक्री बुध का असर खासतौर पर हमारी सोच, बातचीत के तरीके, रिश्तों, बीते अनुभवों और पारिवारिक माहौल पर पड़ता है। ऐसे में यह समय कुछ पुरानी बातों को दोबारा समझने, सुधारने और खुद को बेहतर बनाने का है। जानिए वक्री बुध का 12 राशियों पर क्या असर होने जा रहा है और क्या सवाधानियां बरतें।
Aries: मेष राशि वाले सोच-समझकर बोलें
मेष राशि वालों के लिए यह समय खुद को समझने और भीतर झांकने का है। जल्दबाजी में जवाब न दें, सोच-समझकर बोलें। अपने विचारों की गहराई में जाएं और आत्म-विश्लेषण करें।
Taurus: वृषभ राशि वाले भावनात्मक रूप से खुद को संभालें
वृषभ राशि वालों की कुछ पुरानी भावनाएं फिर से उभर सकती हैं। अंदर दबी बातों को सुलझाने का अच्छा मौका है। खुद को भावनात्मक रूप से हल्का करने की कोशिश करें।
Gemini: मिथुन वाले गलतफहमियों से बचें
बुध के वक्री होने के असर से मिथुन वालों को लेकर दोस्तों या सोशल सर्कल में गलतफहमियां हो सकती हैं। इसलिए बातचीत में स्पष्टता बनाए रखें और पुराने झगड़ों को सुलझाने की कोशिश करें।
ये भी पढ़ें- Numerology: शार्प माइंड होते हैं इन 3 तारीखों पर जन्में लोग, कम्प्यूटर से भी तेज चलता है दिमाग
Cancer: कर्क राशि वाले खर्च और इनकम का रखें ध्यान
बुध आपके ही राशि में वक्री हो रहा है, इसलिए खर्च और इनकम पर खास ध्यान दें। बजट का दोबारा रिव्यू करें और बड़े फैसलों को टालना बेहतर होगा।
Leo: सिंह राशि वाले नई सोच के लिए तैयार रहें
सिंह राशि वालों के पुराने विचार या विश्वास अब उतने मजबूत नहीं लग सकते। समय है कि नजरिया बदला जाए और खुद को नई सोच के लिए तैयार किया जाए।
Virgo: कन्या राशि वालों के रिश्तों में हो सकता है सुधार
कन्या राशि वालों के पुराने रिश्तों की यादें लौट सकती हैं। किसी से बात करना मुश्किल लगे, तो ईमानदारी से भावनाएं जाहिर करें। रिश्तों में सुधार संभव है।
ये भी पढ़ें- Numerology: खूबसूरती में अप्सरा को भी मात देती हैं इन 4 तारीखों पर जन्मीं लड़कियां
Libra: तुला राशि वाले धैर्य से काम लें
तुला राशि वालों के बातचीत में गड़बड़ हो सकती है। रिश्तों को बचाने के लिए धैर्य और साफ शब्दों में बात करना जरूरी होगा। किसी बात को बिना पूरी तरह से समझे रिएक्ट न करें।
Scorpio: वृश्चिक राशि वाले अपनी डेली रूटीन पर ध्यान दें
वृश्चिक राशि वाले अपनी सेहत और डेली रूटीन पर ध्यान दें। पुरानी बीमारियों या आदतों पर नजर रखें। इस समय की गई हेल्थ प्लानिंग लंबे समय तक काम आएगी।
Sagittarius: धनु राशि वाले रचनात्मक कामों पर ध्यान दें
धनु राशि वालों के प्यार और पुराने प्रोजेक्ट फिर से चर्चा में आ सकते हैं। अधूरे रचनात्मक कामों को दोबारा शुरू करने का बढ़िया समय है।
Capricorn: मकर राशि वाले घर की शांति पर फोकस करें
मकर राशि वालों के घर-परिवार से जुड़े पुराने मुद्दे सामने आ सकते हैं। बातचीत से समाधान संभव है। घर में सुख-शांति बनाए रखने पर फोकस करें।
Aquarius: कुंभ राशि वाले बड़े फैसले लेने से पहले अच्छी तरह सोचें
कुंभ राशि वालों के बातचीत में गलतफहमी हो सकती है। पुराने मेल-जोल या संपर्क फिर से बनने के योग हैं। कोई बड़ा फैसला लेने से पहले बातों को ठीक से समझें।
Pisces: मीन राशि वाले पैसे को लेकर सतर्क रहें
मीन राशि के लोग पैसे के मामले में सतर्क रहें। अनचाहे खर्च या देरी हो सकती है। बजट और प्लानिंग में थोड़ा बदलाव लाकर आप फायदे में रहेंगे।