Aaj Ka Ank Rashifal 17 June 2025: 17 जून का दिन अंक ज्योतिष के अनुसार सभी के लिए अलग-अलह तरह के फल देने वाला रहेगा। किसी के लिए ये शुभ रहेगा तो किसी के लिए अशुभ। कैसा बीतेगा आपका दिन, जानें अंक राशिफल से। 

Aaj Ka Ank Rashifal 17 June 2025: अंक राशिफल के अनुसार, 17 जून 2025 को अंक 1 वाले की लव लाइफ अच्छी रहेगी। अंक 2 वालों को शेयर बाजार से लाभ होगा। अंक 3 वाले कोइ भी जोखिम वाला काम न करें। अंक 4 वालों को विरोधियों से बचकर रहना होगा। आगे अंक ज्योतिष से जानें 17 जून 2025 का दिन किस अंक वाले व्यक्ति के लिए कैसा रहेगा…

अंक 1 राशिफल 17 जून 2025

विवाहित लोगों के लिए दिन उत्तम है। सेहत भी ठीक रहेगी। नौकरी-बिजनेस में फायदे के योग बनेंगे। सुसराल पक्ष से आर्थिक सहयोग मिलेगा जिससे जरूरी काम पूरे होने में मदद मिलेगी।

अंक 2 राशिफल 17 जून 2025

नौकरी में प्रमोशन के योग बन सकते हैं। अधिकारी आपके काम से खुश रहेंगे। प्रेम प्रसंगों में सफलता मिलेगी। शेयर बाजार से जुडे़ लोगों को लाभ होगा। परिवार में किसी से विवाद संभव है।

अंक 3 राशिफल 17 जून 2025

आपकी बात और काम का असर लोगों पर होगा। परिवार वालों का समर्थन मिलेगा। कोई भी जोखिम भरा काम न करें। कोई बड़ा फैसला भी न लें। सेहत पहले से काफी ठीक रहेगी।

अंक 4 राशिफल 17 जून 2025

कोई फायदेमंद यात्रा आज हो सकती है। पुराने विवाद निपटाने का मन बना सकते हैं। खर्चे पर कंट्रोल रखें। फालतू खरीददारी से बचें। विरोधियों से सावधान रहने की जरूरत है। संतान से परेशान रहेंगे।

अंक 5 राशिफल 17 जून 2025

लव लाइफ में गलतफहमियां हो सकती हैं। यात्राओं में खर्चा होने का योग बन रहा है। विवाह योग्य लोगों के लिए रिश्ता आ सकता है। वाहन सावधानी से चलाएं और रिस्क वाले काम न करें।

अंक 6 राशिफल 17 जून 2025

प्रेम प्रसंगों के मामले में सावधानी से काम लें नहीं तो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। नौकरी-बिजनेस की स्थिति में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। किसी वजह से आपकी बदनामी हो सकती है।

अंक 7 राशिफल 17 जून 2025

लव लाइफ पहले से काफी बेहतर रहेगी। पुरानी बीमारी परेशान कर सकती है। संतान से जुड़ी कोई गुड न्यूज आपका दिन बना सकती है। दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं। सोचे काम पूरे होंगे।

अंक 8 राशिफल 17 जून 2025

इस अंक वालों को पहले किए गए इन्वेस्टमेंट का फायदा हो सकता है। कोर्ट-कचहरी के कामों से बचकर रहें। लव लाइफ की स्थिति ठीक नहीं कही जा सकती। कोई बुरी खबर आपकी टेंशन बढ़ा सकती है।

अंक 9 राशिफल 17 जून 2025

पैसों के मामले में किसी पर विश्वास न करें। नौकरी में अधिकारी काफी खुश रहेंगे। बिजनेस में अच्छी डील होगी। पति-पत्नी रोमांटिक यात्रा पर जा सकते हैं। दिन बहुत ही अच्छा बीतेगा।


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।