9 दिसंबर को कैटरीना कैफ और विक्की कौशल हमेशा के लिए एक हो गए। कैटरीना का बहन इसाबेल ने मजेदार अंदाज में विक्की कौशल का अपने परिवार में स्वागत किया। इस पोस्ट में उन्होंने कैटरीना और विक्की कौशल की तस्वीर भी शेयर की।
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी करने के बाद नया शादीशुदा जोड़ा शुक्रवार को जयपुर एयरपोर्ट से चॉपर में बैठकर मुंबई के लिए रवाना हुआ। इस दौरान कपल की फोटोज सामने आई है।
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 7 फेरे लेकर पति-पत्नी बन गए हैं। शादी में कैटरीना ने लाल रंग का लहंगा कैरी किया था। इसके साथ उन्होंने हैवी ज्वैलरी कैरी की थी, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। वहीं, विक्की ने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी थी।
कैटरीना और विक्की कौशल ने अपनी शादी को प्राइवेट रखने का फैसला किया था। लेकिन फैंस को इनकी वेडिंग तस्वीर देखने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा। दोनों ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर अपने चाहनेवालों का इंतजार खत्म कर दिया।
कैटरीना और विक्की दोनों ने अपने इंस्टाग्राम से अपनी वेडिंग की कुछ झलकियां फैंस को दिखाई हैं। इसके साथ उन्होंने प्यारा सा मैसेज लिखा है। न्यूली वेड कपल ने लोगों से प्यार और आशीर्वाद मांगा है ताकि उनकी विवाहित जिंदगी खूबसूरत गुजरे।
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के बाद फोर्ट बरवाड़ा में ही वेडिंग रिसेप्शन का आयोजन किया गया है। ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी शुरू हो चुकी हैं। जिसमें कई वीवीआईपी गेस्ट शामिल होकर न्यूली वेड कपल को आशीर्वाद दे रहे हैं।
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) 9 दिसंबर को हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए। कपल की शादी की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है। अपनी शादी में कैटरीना कैफ ने जहां डार्क पिंक कलर का लंहगा पहना, वहीं उनके दूल्हे राजा यानी विक्की कौशल ऑफ व्हाइट शेरवानी में नजर आए।
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। सोशल मीडिया पर कैटरीना और विक्की कौशल की शादी से जुड़े कई मजेदार मीम्स और जोक्स भी बन रहे हैं। इसी बीच, कंडोम ब्रांड ड्यूरेक्स ने भी कैटरीना-विक्की को लेकर पर्सनल कमेंट किया है।
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। विक्की कौशल विंटेज कार से बारात लेकर पहुंचे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की ने बाद में घोड़ी पर बैठकर एंट्री ली और तोरण को छूने की रस्म अदा की। इस दौरान बाराती राजपूताना अंदाज में साफा और शेरवानी पहने हुए हैं।
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल कुछ ही घंटों बाद 7 फेरों की रस्म पूरी कर पति-पत्नी बन जाएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की बरात लेकर अपनी दुल्हनिया को लेने निकल गए हैं।