अमेरिका सहित कई पश्चिमी देशों में, निजी कार मालिक आधिकारिक सिटी टैक्सी सेवाओं का हिस्सा ना होते हुए मुख्य रूप से Uber नेटवर्क का हिस्सा बने हैं। वहीं ऊबर अपने नेटवर्क का हिस्सा बनने के लिए अब fleet operators को जोड़कर 120 अरब डॉलर की इंडस्ट्री में टैप करना चाहता है।