The Kerala Story: फिल्म द केरला स्टोरी उस समय से विवादों में है जब इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था। सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया है। इसके अलावा, इसे सीबीएफसी से ए सर्टिफेकट भी मिल गया है।
ट्विटर पर अभिषेक कुमार कुशवाहा नाम के यूजर ने ये फोटो पोस्ट किया है। पोस्ट में ऑटो ड्राइवर अपने ऑटो के साथ नजर आता है, जिसके पीछे द केरला स्टोरी का बैनर लगा हुआ है।
फिल्म 'द केरला स्टोरी' की एक्ट्रेस अदा शर्मा ने Asianet Newsable की ऋचा बरुआ से खास बातचीत में कहा कि हमने केरल की खराब छवि नहीं दिखाई है। फिल्म चुनाव, राजनीति और धर्म के बारे में नहीं है। यह आतंकवाद और मानवता के बारे में है।
The Kerala Story Controversy: फिल्म 'द केरला स्टोरी' का 80 सेकंड का टीजर रिलीज होते ही देशभर में विवाद छिड़ गया है। 'मुस्लिम यूथ लीग' ने 'द केरल स्टोरी' के इस आरोप को साबित करने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
केरल में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (Left Democratic Front), विपक्षी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (Opposition United Democratic Front) और उनके यूथ विंग ने राज्य में द केरल स्टोरी (The Kerala Story फिल्म की रिलीज का विरोध किया है।
इस मूवी में लड़कियों को झांसा देकर विदेश ले जाने, धर्म परिवर्तन कराने, ISIS आतंकवादी बनने के लिए मजबूर करने की कहानी को पिक्चराइज़ किया गया है। वहीं फिल्म मेकर का दावा है कि ये मूवी ट्रू स्टोरी पर बेस्ड है।
विपुल अमृतलाल शाह "द केरल स्टोरी" के साथ एक बड़ी त्रासदी को दर्शकों को सामने ला रहे हैं। ये फिल्म केरल राज्य में 32,000 महिलाओं के लापता होने के पीछे की घटनाओं का खुलासा करती है।